Video : एक रोटी ज्यादा खाने पर बहू ने सास को बुरी तरह पीटा, वीडियाे वायरल होने पर मां व भाई सहित गिरफ्तार, देखें वीडियो

Video : एक रोटी ज्यादा खाने पर बहू ने सास को बुरी तरह पीटा, वीडियाे वायरल होने पर मां व भाई सहित गिरफ्तार, देखें वीडियो
X
यह मामला सोनीपत के गांव सांदल कलां का है। जहां से एक महिला द्वारा अपनी सास को पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। सास की पिटाई की वजह इतनी सी थी कि उसने एक रोटी ज्यादा खा ली थी।

हरिभूमि न्यूज. गन्नौर ( सोनीपत )

बुजुर्गों की सेवा करना व उन्हें प्यार करना, हमें बचपन में सिखाया जाता है। इसके बावजूद कुछ लोग ऐसे होते हैं, जोकि अपने बुजुर्गों के साथ बदसुलूकी करते हैं, मारपीट करते हैं। ताजा मामला गांव सांदल कलां का है। जहां से एक महिला द्वारा अपनी सास को पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। सास की पिटाई की वजह इतनी सी थी कि उसने एक रोटी ज्यादा खा ली थी। वीडियो वायरल होने से पहले तीन दिन पहले पीड़ित पक्ष की ओर से इस बारे में एसएसपी को भी शिकायत दी गई थी, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

गांव सांदल खुर्द में 75 वर्षीय बुजुर्ग सास के साथ मारपीट करने के मामले में थाना बड़ी पुलिस ने आरोपित पुत्रवधु, उसके भाई और मां को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने बुजुर्ग महिला ईश्वंती की शिकायत पर शनिवार शाम को पुत्रवधु मनीषा, गोहाना के मुडलाना गांव निवासी उसकी मां शीला, भाई हरकेसा व उनके पड़ोसी के खिलाफ के दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। रविवार को पुलिस ने आरोपित पुत्रवधु मनीषा, उसके भाई हरकेस व मां को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर आरोपित का कहना है कि सास ने तीन दिन पहले उसका फोन छीन लिया था, इसी वजह से कहासुनी हो गई थी और कहासुनी के बाद सास के साथ हाथापाई हो गई थी।

बहू समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज

गांव सांदल खुर्द निवासी 75 वर्षीय ईश्वंती ने बताया कि उसकी बहू मनीषा उसके व उसके बेटे मुकेश के साथ अपने मायके वालों संग मिल कर मार-पिटाई करती रहती है। मनीषा अलमारी का ताला तोड़ कर सामान भी चुरा लेती है। अलग रहने के बावजूद उसकी पत्नी मनीषा उसे जान से मारने पर तुली हुई है और मौका मिलते ही जान से मारने की धमकी देती है। मनीषा उसे कई बार नींद की गोली या नशीली दवाईयां खिलाती रहती है और अपने मायके वालों संग उसे व उसके बेटे मुकेश को मारने की कोशिश करती है। उसके पास इन सब सुबूत के तौर पर वीडियो और ऑडियो रिकोर्डिंग भी है। शिकायत में ईशवंती ने यह भी कहा कि यदि उसके व उसके बेटे मुकेश के साथ कोई अनहोनी घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी उसकी पुत्रवधु मनीषा के अलावा गोहाना के गांव मुडलाना निवासी मनीषा मां शीला, मनीषा के भाई हरकेस, मनीषा की मां शीला के पड़ोसी होंगे। थाना बड़ी पुलिस ने उक्त चारों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपित मनीषा, उसके भाई हरकेस व मां को गिरफ्तार कर लिया है।

मारपीट की वीडियो के साथ एसएसपी को दी थी शिकायत

सास ईश्वंती व अपने पति मुकेश को मनीषा अपने मायके वालों संग मिल कर काफी दिनों से प्रताड़ित करती आ रही थी। ईश्वंती ने बताया कि उसकी पुत्रवधु मनीषा उसे दोनों समय दो-दो रोटियां खाने को देती है। उसके तीन वर्षीय पोते ने पांच दिन पहले उसे एक और रोटी लाकर दे दी थी, जिस पर उसने रोटी खा ली थी। एक रोटी अधिक खाने पर मानीषा ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। जिसकी वीडियो उसके बेटे ने अपने फोन पर बना ली। मनीषा की प्रताड़ना से तंग आकर ईश्वंती शनिवार को वीडियो लेकर एसएसपी के समक्ष पेश हुई और अपनी आपबीती सुनाई। जिसके बाद एसएसपी ने थाना बड़ी पुलिस को कार्रवाई के आदेश दे दिए थे।

फोन को लेकर हुई थी कहासुनी

जांच अधिकारी राजलूगढ़ी चौकी इंचार्ज एएसआई मनोज कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपित मनीषा ने बताया कि उनके घर में कई दिनों से घरेलू कलह चल रहा था। 24 मार्च को उसकी सास ईश्वंती ने उसका फोन छीन लिया था। जिस वजह से सास के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी और कहासुनी के बीच उसकी व उसकी सास के साथ हाथपाई हो गई थी। एएसआई मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले में आरोपी पुत्रवधु मनीषा, उसके भाई हरकेस व मां को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपित पुत्रवधु की मां की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

Tags

Next Story