गोहाना में इस बात से नाराज़ बहू ने सास के ऊपर डाला खोलता हुआ गर्म पानी, हालत गम्भीर

गोहाना में इस बात से नाराज़ बहू ने सास के ऊपर डाला खोलता हुआ गर्म पानी, हालत गम्भीर
X
प्रदेश के गोहाना में इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना आयी सामने जिसमें सास पर अत्याचार का एक और मामला सामने आया है। शनिवार को गिवाना गांव में बहू ने अपनी सास पर खौलते हुए गर्म पानी से भरा पतीला उड़ेल दिया। इससे बुजुर्ग बुरी तरह से झुलस गई।

प्रदेश के गोहाना में इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना आयी सामने जिसमें सास पर अत्याचार का एक और मामला सामने आया है। शनिवार को गिवाना गांव में बहू ने अपनी सास पर खौलते हुए गर्म पानी से भरा पतीला उड़ेल दिया। इससे बुजुर्ग बुरी तरह से झुलस गई।

बुजुर्ग को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपित बहू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बुजुर्ग शीला ने पुलिस बताया कि उसका एक बेटा और बेटी है। बेटा राजू और उसकी पत्नी बंटी हैं। शीला ने बताया कि उनका परिवार एक ही घर में रहता है।

नीचे शीला पति हरपाल के साथ रहती है। चौबारे में राजू और बंटी रहते हैं। शनिवार को वह घर में अकेली थी इसी दौरान बंटी उसके पास आई और गाली-गलौच करने लगी। इसके बाद खौलता पानी उस पर उड़ेल दिया। गर्म पानी से शीला बुरी तरह से झुलस गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story