बेटी की सगाई के एक दिन बाद किसान की हत्या, खेत में नाले को लेकर परिवार से था विवाद

बेटी की सगाई के एक दिन बाद किसान की हत्या, खेत में नाले को लेकर परिवार से था विवाद
X
पुलिस को दी शिकायत में मृतक के बेटे अजीत सिंह ने बताया कि 20 साल पहले उनके परिवार ने जमीन ली और दूसरे दादा के परिवार से जमीन बंट गई लेकिन पानी के खाले का बंटवारा नहीं हुआ। बाद में पंचायत करके इसका भी बंटवारा किया गया लेकिन इसी को लेकर विवाद जारी है।

हरिभूमि न्यूज. भट्टूकलां ( फतेहाबाद )

भट्टूकलां के गांव किरढान में बीती रात पानी के खाले को लेकर विवाद में एक किसान की हत्या कर दी गई। रात को एक गाड़ी में व्यक्ति को लहू लुहान अवस्था में फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में कोई छोड़ गया, जिसके बाद परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों ने अपने ही पारिवारिक लोगों पर कापों और गंडासों से वार कर हत्या करने और शव को अस्पताल छोड़ने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मृतक हनुमान सिंह के लड़के अजीत सिंह की शिकायत पर भूप सिंह डूडी व उसके लड़के प्रदीप, कृष्ण व उसके दो लड़कों बजरंग व विक्रम, छोटूराम व उसके दो लड़कों विजय उर्फ मोलू व धौलू, राजेन्द्र, सतीश, जयबीर, सज्जन के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में अजीत सिंह ने बताया कि 20 साल पहले उनके परिवार ने जमीन ली और दूसरे दादा के परिवार से जमीन बंट गई लेकिन पानी के खाले का बंटवारा नहीं हुआ। बाद में पंचायत करके इसका भी बंटवारा किया गया लेकिन इसी को लेकर विवाद जारी है। उसने बताया कि पहले भी उसके पिता के अपहरण का प्रयास और दो बार हमला किया गया लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। उसने आरोप लगाया कि आरोपियों में से एक प्रदीप पुलिस में काम करता है, जिसके दबाव के कारण कभी कार्रवाई नहीं हुई। अजीत ने बताया कि आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि प्रदीप की कार में उसके पिता को बुरी हालत में नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया है, जहां उनकी मौत हो गई।

उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो उन पर बुरी तरह कापों व गंडासों से हमला किया हुआ था। अजीत सिंह ने बताया कि 17 अगस्त को उसकी बहन की सगाई थी और 18 को रिश्तेदार अपने घर चले गए थे। इसके जब वह पढ़ने के लिए हिसार जाने लगा तो उसके पिता ने कहा कि आज खेत में पानी की बारी है और उसकी जान को खतरा है इसलिए वह यहां से चला जाए। अजीत ने आरोप लगाया कि उक्त आरोपियों ने उसके पिता का अपहरण कर एक षडयंत्र के तहत योजना बनाकर उसके पिता पर तेज हथियारों से हमला कर हत्या की है और इसे सड़क हादसा दिखाने के लिए सरकारी अस्पताल में शव को रखकर भाग गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story