दिनदहाड़े फाइनेंसर को गोलियों से भूना

हिसार। पुरानी रंजिश के चलते प्रेम नगर में सोमवार को दिनदहाड़े फाइनेंसर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस की सीन ऑफ क्राइम टीम व सीआईए टीम मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई।
विवेक विहार कॉलोनी निवासी मृतक 35 वर्षीय राजेश शर्मा उर्फ काचर के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया गया है। शुरुआती जांच में हत्या का आरोप मृतक के दोस्त पर लग रहा है, जोकि एक रिटायर्ड डीआरओ का बेटा है। जानकारी के अनुसार राजेश शर्मा उर्फ काचर फाइनेंस का काम करता था। सोमवार सायं करीब सवा चार बजे वह प्रेम नगर की मैन गली में बाहर बैठ धूप सेंक रहा था।
बताया जाता है कि इस दौरान धनंजय उर्फ जुगनू वहां आता है और कुछ कागजात राजेश काचर के हाथ में थमा देता है। राजेश काचर कागजात पड़ने में मशगूल हो जाता है। इस दौरान दोनों में कुछ बातचीत भी होती है। मौका पाकर धनंजय राजेश पर ताबड़तोड़ गोलियां चला देता है।
उसके बाद आरोपित धनंजय वहां से फरार हो जाता है। गंभीर रूप से घायल राजेश को तुरंत उपचार के लिए पास के ही निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत और अधिक खराब हो गई।
वहां से उसके परिजन उसे डाबडा चौक ओवरब्रिज की नीचे स्थित एक अन्य निजी अस्पताल ले आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस की कई टीमें मौके पर पहंुचकर छानबीन में जुट गई है।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि राजेश काचर तथा धनंजय की किसी समय दोस्ती थी। करीब 10-12 साल पहले किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश के चलते धनंजय ने इस वारदात को अंजाम दिया है। धनंजय रिटायर्ड डीआरओ का बेटा बताया जाता है, जोकि प्रोफेसर कॉलोनी में रहता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS