कैथल डीसी की बड़ी कार्रवाई : राजौंद के ग्राम सचिव को कर दिया सस्पेंड, इस मामले में गिरी गाज

हरिभूमि न्यूज : कैथल
डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि जिले में स्वामित्व योजना के तहत सभी लाभार्थियों को 24 अप्रैल तक स्वामित्व अधिकार पत्र ( टाइटल डीड) वितरण करने के कार्य को पूरा किया जाए, जिससे सभी लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिलेगा। इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढ़िलाई व कोताही नहीं होनी चाहिए। जिला के 233 गांवों के फाइनल मैप प्राप्त हो चुके हैं, इसलिए सभी की टाइटल डीड बनाकर संबंधित व्यक्तियों को देने का कार्य करें। जिले में अब तक 22 हजार 283 लाभार्थियों को स्वामित्व अधिकार पत्र दिया जा चुका है।
लापरवाही करने वाले नहीं होंगे सहन
डीसी प्रदीप दहिया लघु सचिवालय के सभागार में स्वामित्व विषय पर अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने स्वामित्व योजना पर संतोषजनक कार्य व लापरवाही करने पर राजौंद खंड के ग्राम सचिव नरेश कुमार को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी जनहित से जुड़ी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने में पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। अगर कोई अधिकारी व कर्मचारी लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि 233 गांवों में 1 लाख 4 हजार 283 संपत्ति के स्वामित्व अधिकार पत्र बनाए जाने हैं। प्रत्येक खंड में कम्प्यूटर आॅपरेटरों की नियुक्ति के साथ-साथ कार्यालय के तकनीकी स्टाफ इस कार्य को जल्द पूरा करें, ताकि जिला के सभी लाभार्थियों को टाईटल डीड दी जा सके। इसके साथ-साथ जो भी सरकारी संपत्ति चयनित की गई है, उनका इंद्राज करके भी सभी स्थानों की टाईटल डीड बनाई जाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS