रेवाड़ी के डीसी ने नायब तहसीलदार को लगाई लताड़, बोले -पब्लिक टॉयलेट यूज करते मुझे शर्म नहीं आती, तुम्हें क्यों आती है

रेवाड़ी के डीसी ने नायब तहसीलदार को लगाई लताड़, बोले -पब्लिक टॉयलेट यूज करते मुझे शर्म नहीं आती, तुम्हें क्यों आती है
X
सार्वजनिक शौचालय की बदहाल व्यवस्था को सुधारने के लिए अधिकारियों को पब्लिक टॉयलेट यूज करने के निर्देश दे चुके डीसी अशोक कुमार गर्ग का पारा उस समय सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब तहसील के औचक निरीक्षण के दौरान उन्हें तहसीलदार के टॉयलेट का दरवाजा खुला मिला।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

सार्वजनिक शौचालय की बदहाल व्यवस्था को सुधारने के लिए अधिकारियों को पब्लिक टॉयलेट यूज करने के निर्देश दे चुके डीसी अशोक कुमार गर्ग का पारा उस समय सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब तहसील के औचक निरीक्षण के दौरान उन्हें तहसीलदार के टॉयलेट का दरवाजा खुला मिला। वहां मौजूद नायब तहसीलदार भूप सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जब उन्हें खुद सार्वजनिक शौचालय यूज करने में शर्म महसूस नहीं होती, तो आपको शर्म क्यों आती है।

पदभार संभालने के बाद डीसी अशोक कुमार गर्ग पहली बार शुक्रवार सुबह अचानक तहसील का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने वहां मौजूद नायब तहसीलदार भूप सिंह से पेंडिंग इंतकाल के बारे में पूछा तो बताया गया कि लगभग 65 इंतकाल पेंडिंग हैं। इसके बाद डीसी ने आदेश दिए कि सभी पेंडिंग इंतकाल 3 दिन के अंदर रिकॉर्ड में चढ़ाने चाहिए। उन्होंने रिकॉर्ड में दर्ज होने के बावजूद स्वीकृत नहीं हुए इंतकाल की सूची भी तत्काल पेश करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि तहसील कार्यालयों में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारी और कर्मचारी समय पर लोगों के काम करने की आदत डाल लें। ऐसा नहीं करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story