बाइक पर सवार होकर डीसी अचानक पहुंचे मुकंदपुरा के स्टेडियम, क्रिकेट और वालीबॉल में आजमाया हाथ

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया शुक्रवार शाम क्षेत्र के औचक निरीक्षण के दौरान जब मुकंदपुरा के सरदार वल्लभ भाई स्टेडियम में अचानक बाइक पर पहुंचे तो वहां विभिन्न खेल गतिविधियों में व्यस्त खिलाड़ियों में उत्सुकता थी कि ये व्यक्ति कौन हैं और यहां किसलिए आया है। जब उपायुक्त ने अपना परिचय दिया और उनके साथ खेलने की इच्छा जताई तो सभी खिलाड़ी रोमांचित हो उठे।
डीसी लगभग डेढ़ घंटे तक खिलाड़ियों के बीच रहे तथा क्रिकेट और वालीबॉल में हाथ आजमाया। पीजी कॉलेज नारनौल में पढ़ने वाले मनीष, विशाल, विकास व पवन ने बताया कि इस तरह उच्च अधिकारी का उनके बीच में आना युवाओं को प्रोत्साहित करता है। हमें विश्वास ही नहीं हो रहा कि उपायुक्त इस तरह से खिलाड़ियों के बीच पहुंच जाएंगे।
खिलाड़ियों ने उपायुक्त के समक्ष स्टेडियम की अधूरी पड़ी चारदीवारी पूरा करवाने तथा खराब पड़े ओपन जिम को ठीक करवाने सहित यहां पर कोच की तैनाती की बात रखी। इस पर उपायुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस संबंध में जल्द ही कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। डीसी की स्टेडियम में मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने पर गांव के पूर्व सरपंच राज कुमार, चेतराम, जे.पी. यादव, विक्रम पोसवाल व अन्य ग्रामवासी स्टेडियम में पहुंचे तथा उन्होंने उपायुक्त का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
पूर्व सरपंच राजकुमार ने बताया कि इस स्टेडियम के मैदान को तैयार करवाने में गांव के सभी फौजियों तथा अन्य ग्रामीणों का सहयोग रहा है। यहां पर बच्चों के लिए वालीबॉल, फुटबॉल तथा क्रिकेट का मैदान भी बनाया गया है। इसके अलावा दौड़ लगाने के लिए 400 मीटर का ट्रैक भी बनाया गया है। यहां से खेलते हुए कई खिलाड़ियों ने विभिन्न स्तरों पर अपनी पहचान बनाई है। हाल ही में गांव के सचिन ने 100 मीटर दौड़ में हरियाणा ओपन स्टेट में भाग लिया था। ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान मिलने वाला पैसा गौशाला तथा स्टेडियम के लिए दान कर दिया जाता है।
नारनौल : ग्रामीणों के साथ वालीबॉल खेलते उपायुक्त श्यामलाल पूनिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS