डीसीआरयूएसटी ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम किया घोषित, देखें

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
दीनबंधु छोटू राम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DCRUST) मुरथल ने समय पर पीएचडी की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। पात्र विद्यार्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 731 विद्यार्थियों ने पीएचडी की प्रवेश परीक्षा दी थी। परिणामों की प्रति सभी विभागाध्यक्षों को भेज दी गई है।
कुलपति प्रो.राजेंद्र कुमार अनायत ने कहा कि डीसीआरयूएसटी की परीक्षा शाखा समय पर परिणाम घोषित करने के लिए विख्यात है। परीक्षा शाखा ने पीएचडी की प्रवेश परीक्षा का आयोजन पूर्णतय पारदर्शिता के साथ किया गया। उन्होंने कहा कि परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रश्नों के उत्तर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए थे। उत्तर चेक करने के लिए ओएमआर की एक सीट परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराई गई थी।
पारदर्शिता के लिए दी थी परीक्षार्थियों को ओएमआर सीट
परीक्षा नियंत्रक प्रो. एमएस धनखड़ ने कहा कि परीक्षा शाखा ने 21 अक्तूबर को पीएचडी की प्रवेश परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालय में किया था। 15 विभागों में पीएचडी के लिए कुल 731 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी थी। प्रवेश परीक्षा के दौरान तीन ओएमआर सीट परीक्षार्थियों को प्रदान की गई थी। एक ओएमआर सीट परीक्षार्थियों को प्रदान की गई, जबकि एक ओएमआर सीट परीक्षा शाखा के रिकार्ड में रखी गई व तीसरी ओएमआर सीट का मूल्याकंन किया गया।
प्रश्नपत्रों के उत्तर किए थे वेबसाइट पर अपलोड : प्रो.धनखड़
परीक्षा नियंत्रक प्रो.धनखड़ ने कहा कि पीएचडी की प्रवेश परीक्षा का समाप्त होने के बाद परीक्षा शाखा ने प्रश्नपत्रों के उत्तर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए थे। परीक्षा शाखा ने उत्तरों को लेकर परीक्षार्थियों की आपत्ति 23 अक्तूबर रात 11 बजे तक मांगी थी। उन्होंने कहा कि उत्तरों को लेकर कुछ आपत्तियां परीक्षार्थियों की तरफ से दर्ज की गई थी। परीक्षा शाखा ने प्रश्नपत्र बनाने वालों के पास परीक्षार्थियों की आपत्तियां भेज दी थी। प्रश्नपत्र बनाने वालों की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा शाखा ने समय पर पीएचडी की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS