DCRUST Exam : डीसीआरयूएसटी ने परीक्षाओं के लिए बनाए गए 40 परीक्षा केंद्र

DCRUST Exam :  डीसीआरयूएसटी ने परीक्षाओं के लिए बनाए गए 40 परीक्षा केंद्र
X
नकल रहित परीक्षा के लिए 6 फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है। परीक्षा प्रारंभ होने के मात्र तीन बाद ही परीक्षाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। दो जिलों में परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।

Sonipat News : दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,मुरथल (DCRUST) ने सफल परीक्षाओं के आयोजन के लिए 40 परीक्षा केंद्र (Exam Center) बनाए गए हैं। नकल रहित परीक्षा के लिए 6 फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है। परीक्षा प्रारंभ होने के मात्र तीन बाद ही परीक्षाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। दो जिलों में परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।

कुलपति प्रो. राजेंद्रकुमार अनायत ने परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों को शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि परीक्षा स्वयं का मूल्यांकन करने की प्रक्रिया है। विद्यार्थियों को परीक्षा के बाद पता चल जाता है कि किस क्षेत्र में उन्हें अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है।

परीक्षा नियंत्रक डा. एमएस धनखड़ ने कहा कि विश्वविद्यालय की परीक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं। परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। विश्वविद्यालय में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जबकि संबंधित कॉलेजों में 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नकल रहित परीक्षा के लिए 6 फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र अधीक्षक व उपाधीक्षक विश्वविद्यालय से लगाए गए हैं।

परीक्षा नियंत्रक डा. धनखड़ ने कहा कि परीक्षाओं का आयोजन दो सत्र में किया जाएगा। पहले सत्र में परीक्षा का आयोजन 9:30 से 12:30 तक तथा दूसरे सत्र में दोपहर बाद 2:00 से 5:00 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं का जल्द परिणाम घोषित हो सके, इसके लिए परीक्षा शाखा ने बीएड के लिए 3 व अन्य के लिए 20 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- पानी व सीवर की समस्या होगी दूर : 4508 लाख रुपये की 5 बड़ी सीवरेज एवं पेयजल परियोजनाएं स्वीकृत

Tags

Next Story