ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में होगी डीसीआरयूएसटी की परीक्षा

ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में होगी डीसीआरयूएसटी की परीक्षा
X
कुलपति प्रो.राजेंद्रकुमार अनायत ने कहा कि विद्यार्थी स्वयं निर्णय करके ऑन लाइन या ऑफलाइन मोड में परीक्षा दे सकते हैं। कुलपति प्रो.अनायत ने कहा कि ऑन लाइन परीक्षा देने के लिए विद्यार्थी स्वयं की लॉगिन आईडी से आवेदन कर सकते हैं।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,मुरथल की सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन व पारंपरिक तरह से होंगी। ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए विद्यार्थी 21 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए डीसीआरयूएसटी ने 23 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 5 जनवरी से प्रारंभ होंगी।

कुलपति प्रो.राजेंद्रकुमार अनायत ने कहा कि विद्यार्थी स्वयं निर्णय करके ऑन लाइन या ऑफलाइन मोड में परीक्षा दे सकते हैं। कुलपति प्रो.अनायत ने कहा कि ऑन लाइन परीक्षा देने के लिए विद्यार्थी स्वयं की लॉगिन आईडी से आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो.एम.एस.धनखड़ ने कहा कि विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 5 जनवरी से प्रारंभ होकर 29 जनवरी तक चलेंगी। परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय ने 23 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिनमें से 15 परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय में होगें,जबकि 8 परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज में होंगे।

उन्होंने कहा कि बीटेक की 3,5,7, व 8 वे सेमेस्टर की, बीबीए व बीसीए की 3,5 व 6 सेमेस्टर की,बीएचएम व बीआईडी की 3 व 5 वें सेमेस्टर की, बीआर्क की 3,5,9 व 10 वें सेमेस्टर,डूयल डीग्री की 3,5,6,9 व 10 वें सेमेस्टर की तथा पीजी प्रोग्राम की 2,3,4,5 व 6 सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो.धनखड़ ने कहा कि ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए उत्तर पुस्तिका वितरण के लिए विश्वविद्यालय ने 15 नोडल सेंटर बना रखे हैं,जिसमें से 14 सेंटर हरियाणा में व एक दिल्ली रोहिणी में है। दिल्ली व प्रदेश से बाहर के विद्यार्थियों के ऑनलाइन परीक्षा के लिए उत्तरपुस्तिका 22 दिसंबर के बाद कुरियर के माध्यम से भेजी जाएंगी।

Tags

Next Story