डीसीआरयूएसटी ने पांच नए पाठयक्रम प्रारंभ किए

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल ने पांच नए पाठयक्रम प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। अब सोनीपत व आसपास के विद्यार्थियों को बीटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग व बीसीए करने के लिए कहीं और जाने की आवश्यक्ता नहीं पड़ेगी, अब ये पाठ्यक्रम विद्यार्थी डीसीआरयूएसटी से ही कर सकते हैं।
कुलपति प्रो.राजेंद्रकुमार अनायत ने कहा कि क्षेत्र व आस पास के विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पांच नए पाठयक्रम इसी वर्ष से प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। वहीं विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है कि विश्वविद्यालय के कैंपस में बीसीए का पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जाए।
विश्वविद्यालय में प्रबंधन का पाठ्यक्रम पूर्व में ही चल रहा है, जो विद्यार्थी एमबीए नहीं करना चाहते हैं बल्कि एम कॉम करना चाहते हैं, वे विद्यार्थी अब विश्वविद्यालय से एमकॉम भी कर सकते हैं। रजिस्ट्रार प्रो. पवन दहिया ने कहा कि विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS