यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर में हुआ DCRUST के ऋषभ का चयन, नोबेल पुरस्कार विजेता के सह निर्देशन में करेगा शोध कार्य

यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर में हुआ DCRUST के ऋषभ का चयन, नोबेल पुरस्कार विजेता के सह निर्देशन में करेगा शोध कार्य
X
ऋषभ शर्मा का शोध कार्य ग्रैफिटिक कार्बन नाइट्रेट नैनोपार्टिकल्स द्वारा जल उपचार और शुद्धिकरण पर निर्भर है। आने वाले समय मे वे ग्राफीन निर्भर मेम्ब्रेन मैटेरियल द्वारा जल शुद्धिकरण पर शोध करेंगे, जो भविष्य में पीने लायक जल की आपूर्ति को पूर्ण करेगा।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत : दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल (DCRUST) के विद्यार्थी ऋषभ का चयन यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर में हुआ है। ऋषभ नोबेल पुरस्कार विजेता आंद्रे गेईएम के संयुक्त दिशा निदेर्शों में अपना शोध कार्य सम्पन्न करेंगे।

कुलपति प्रो.राजेंद्र कुमार अनायत ने कहा कि विश्वविद्यालय का छात्र ऋषभ भौतिकी के नोबेल पुरस्कार विजेता के सह निर्देशन में शोध कार्य करेगा। यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। पूर्व में भी विश्वविद्यालय के काफी विद्यार्थियों का स्कॉलरशिप के साथ प्रख्यात विश्वविद्यालय में एडमिशन हो चुका है। विश्वविद्यालय के ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग के उत्कर्ष केंद्र से स्नातकोत्तर करने वाले छात्र ऋषभ शर्मा को यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर, इंग्लैंड के विश्वविख्यात नेशनल ग्राफीन संस्थान में डॉक्टरेट (PHD) डिग्री में फैलोशिप के लिए चयन हुआ है। फैलोशिप के अंतर्ग्रत ऋषभ शर्मा इस संस्थान के प्रोफेसर राहुल नायर और प्रोफेसर आंद्रे गेईएम के संयुक्त दिशा-निदेर्शों में अपना शोध कार्य सम्पन्न करेंगे।

गौरतलब है कि प्रोफेसर गेईएम को वर्ष 2010 में ग्राफीन के शोध के लिये भौतिकी में नोबेल पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।

प्रकाशित हो चुके हैं 10 से अधिक शोध पत्र

ऋषभ शर्मा के विभिन्न प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्र, पत्रिकाओं में 10 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। ऋषभ शर्मा को प्रधानमंत्री डॉक्टोरल फेलोशिप (MRF) भी मिल चुकी है, जो की भारत की प्रतिष्ठित एवं सर्वोच्च डॉक्टोरल फैलोशिप है। ऋषभ शर्मा का शोध कार्य ग्रैफिटिक कार्बन नाइट्रेट नैनोपार्टिकल्स द्वारा जल उपचार और शुद्धिकरण पर निर्भर है। आने वाले समय मे वे ग्राफीन निर्भर मेम्ब्रेन मैटेरियल द्वारा जल शुद्धिकरण पर शोध करेंगे, जो भविष्य में पीने लायक जल की आपूर्ति को पूर्ण करेगा। कुलसचिव प्रो. सुरेश कुमार और विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल बेरवाल ने ऋषभ की उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी।

Tags

Next Story