डीसीआरयूएसटी ने प्रारंभ की विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा

डीसीआरयूएसटी ने प्रारंभ की विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा
X
विश्वविद्यालय की बस मुरथल व सोनीपत में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेगी।

Sonipat News : दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल (DCRUST) में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए नि :शुल्क बस सेवा शुरू की गई है। विश्वविद्यालय की बस मुरथल व सोनीपत में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेगी।

कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि काफी संख्या में विश्वविद्यालय में विद्यार्थी सोनीपत व मुरथल से आ रहे हैं। कई बार चौक व अन्य स्थान पर ऑटो व रिक्शा के लिए विद्यार्थियों को लंबा इंतजार करना पड़ता था। विश्वविद्यालय में काफी संख्या में छात्रों के साथ साथ छात्राएं भी काफी संख्या में मुरथल व सोनीपत से आते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं समय पर विश्वविद्यालय में सुरक्षित पहुंचे, इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने निशुल्क बस सेवा प्रारंभ कर दी है।

विश्वविद्यालय की बस सेवा सुबह व सायं के समय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. सुखदीप सिंह, परिवहन अधिकारी डा. प्रवेश गहलोत, कुलपति कार्यालय अधीक्षक मोहित, जेई कृष्ण कुंडू, अधीक्षक महेंद्र सैनी, दिलबाग डागर, ट्रांसपोर्ट सुपरवाइजर कृष्ण चंद्र, नरेंद्र मलिक, रोहतास दहिया व नरेश दहिया आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल 1 अक्टूबर को सोनीपत में, लोगों से करेंगे जनसंवाद

Tags

Next Story