डीसीआरयूएसटी के शिक्षकों ने मांगों को लेकर शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

डीसीआरयूएसटी के शिक्षकों ने मांगों को लेकर शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
X
  • शिक्षकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
  • गृहमंत्री शाह के दौरे को देखते हुए 14 फरवरी का नहीं देगें शिक्षक धरना
  • शिक्षकों ने सभी प्रकार के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्यों का किया बहिष्कार

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत। दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के शिक्षकों ने एक वर्ष से अधिक लंबी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के प्रशासिनक भवन में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। धरने के दौरान शिक्षकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गृहमंत्री के विश्वविद्यालय में दौरे को देखते हुए शिक्षकों ने 14 फरवरी को धरना न करने का निर्णय लिया है। लेकिन 15 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

डीसीआरयूएसटी के शिक्षकों का आरोप है कि एक वर्ष से अधिक समय हो जाने पर भी लंबित मांगों पर विश्वविद्यालय प्रशासन कुंडली मार कर बैठ गया है। शिक्षकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर एक वर्ष में अनेक बार विश्वविद्यालय प्रशासन से बार बार गुहार लगाई, लेकिन इसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन की कान पर जू नहीं रेगीं।

अंत में विश्वविद्यालय के शिक्षकों का धैर्य जवाब देने लग गया। इसके बाद भी शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर अनेकों बार विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन दिए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। 13 फरवरी से शिक्षकों ने विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में अनिश्चितकालीन धरना देना शुरू कर दिया है। शिक्षकों ने इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शिक्षकों ने विश्वविद्यालय के सभी प्रकार के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार भी शुरू कर दिया है। धरना देने वालो में प्रो. सुरेंद्र दहिया, प्रो. मनोज कुमार, प्रो. परविंद्र सिंह, डा. राजेश्वरदास, ,डा. प्रदीप सिंह, डा. अजय कुमार, डा. ज्ञानेंद्र सिंह, डा. ममता भगत, डा. अजमेर सिंह, डा. जितेंद्र बत्रा, डा. अंजू, डा. सचिनदास आदि उपस्थित रहे।

Tags

Next Story