DD पॉवर छीन लेने का मामला : मंत्री की नजर में ईओ और चेयरमैन दोनों घूसखोर ...

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव (Om Prakash Yadav) ने शहरी निकाय विभागों के चेयरमैन और कार्यकारी अधिकारी (EO) से चेक इश्यू करने की पावर छीनने के मामले में प्रदेश सरकार की पैरवी करते हुए रेवाड़ी के ईओ और चेयरमैन सहित प्रदेश के सभी चेयरमैनों को घूसखोर करार दिया है।
गुjqवार को ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में भाग लेने आए ओपी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने शहरी निकायों में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए ईओ और चेयरमैन से चेक इश्यू करने की पावर खत्म की है। निकायों में विकासकार्य अधिकारी ही कराते हैं। विकास कार्यों की गुणवत्ता जांचने का कार्य भी अधिकारी ही करते हैं। ऐसे में ईओ और चेयरमैन विकासकार्यों के चेक जारी करने में घूसखोरी को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि चेयरमैन घूस देने वाले ठेकेदारों के चेक तुरंत काट देते हैं, जबकि घूस नहीं देने वालों को चेक के लिए चक्कर लगवाए जाते हैं।
रेवाड़ी नप के ईओ और चेयरमैन पर घूसखोरी का सीधा इशारा करते हुए ओपी यादव ने कहा, 'आप अच्छी तरह जानते हैं ईओ क्या करता है और चेयरमैन क्या।' उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें चेयरमैनों के खिलाफ 20-20 केस पकड़े गए हैं। सरकार ने इस भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए ही उनसे चेक साइन करने की पावर छीनी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS