रोहतक में फैली सनसनी : सीवरेज लाइन में एक महिला और 2 बच्चों के शव मिले

रोहतक में फैली सनसनी : सीवरेज लाइन में एक महिला और 2 बच्चों के शव मिले
X
तीनों सड़ी-गली हालत में हैं। अंदेशा है कि तीनों की हत्या के बाद उन्हें यहां फेंका गया है। तीनों की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने शवों को पीजीआई के शवगृह में रखवाया है।

रोहतक में एक साथ 3 शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। गांव सिंहपुरा के पास ड्रेन नंबर 8 के पास सीवरेज लाइन में एक महिला और 2 बच्चों के शव मिले हैं। तीनों शव सड़ी-गली हालत में हैं। अंदेशा है कि तीनों की हत्या के बाद उन्हें यहां फेंका गया है। समाचार लिखे जाने तक तीनों की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने शवों को पीजीआई के शवगृह में रखवाया है। पुलिस जांच कर रही है कि तीनों को कहां मारा गया और इस सीरेज मे उनके शव कैसे फेंके गए।

गांव सिंहपुरा के नजदीक ड्रेन नं 8 के पास सीवरेज लाइन है। बताया जा रहा है कि बुधवार को यहां घूमने आए लोगों को इस सीवरेज लाइन से तेज दुर्गंध आ रही थी। लोगों ने सीवर लाइन में नीचे झांककर देखा तो सभी के होश उड़ गए। सीवरेज लाइन में तीन शव पड़े हुए थे। एक महिला और दो बच्चों को मारकर यहां फेंका गया था। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और शवगृह में रखवा दिया। आसपास के लोगों ने पूछताछ भी की गई, लेकिन तीनों में से किसी की पहचान नहीं हो पाई।

सीवरेज में जिस महिला का शव मिला है उसकी उम्र करीब 32 साल है। उसके दाहिने हाथ में हरे रंग कि चूड़ी है और शरीर पर नीले रंग का सूट पहना हुआ है। 2 बच्चे जिनकी उम्र करीब 5 साल और 2.5 साल है।

खंगाला जा रहा है लापता का रिकॉर्ड

पुलिस ने तीनों शवों की जानकारी और फोटो दूसरे सभी थानों और जिले की पुलिस के पास भी भेज दिए हैं। अब पुलिस रिकार्ड खंगाल रही है कि किस थाने में एक महिला और दो बच्चों के लापता होने की एफआईआर करवाई गई है।

Tags

Next Story