एफसीआई से सेवानिवृत कर्मी का शव झाड़ियों से मिला, मंगलवार शाम से संदिग्ध हालात में गायब था

एफसीआई से सेवानिवृत कर्मी का शव झाड़ियों से मिला, मंगलवार शाम से संदिग्ध हालात में गायब था
X
मृतक के परिजनों ने मौत पर संदेह जताया है। फिलहाल शहर थाना सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आखिर व्यक्ति की मौत कैसे हुई।

हरिभूमि न्यूज. जींद

आदर्श कालोनी सफीदों से संदिग्ध हालात में गायब हुए व्यक्ति का शव हुडा सेक्टर की झाडियों से मिला है। मृतक एफसीआई से सेवानिवृत था। शव मिलने की सूचना पाकर शहर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मृतक के परिजनों ने मौत पर संदेह जताया है। फिलहाल शहर थाना सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आखिर व्यक्ति की मौत कैसे हुई।

रेलवे लाइन सफीदों के निकट हुडा सेक्टर की झाडियों में बुधवार दोपहर को एक व्यक्ति का शव पडा देखा गया। जिसने सफेद रंगा का कुर्ता पाजामा पहना हुआ था। सूचना मिलते ही डीएसपी आशीष कुमार, शहर थाना सफीदों प्रभारी सुरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया। मृतक की पहचान जगतारपुर जिला बहराइच उत्तरप्रदेश हाल आबाद आदर्श कालोनी निवासी सुनील मिश्रा के रूप में हुई। मृतक एफसीआई से सेवानिवृत कर्मचारी था और वह 17 मई शाम से गायब था। परिजनों ने उसे तलाशा भी लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

बुधवार को सुनील का बेटा पंकज पिता के गायब होने की शिकायत देने शहर थाना सफीदों पहुंचा। पुलिस कर्मियों ने हुडा सेक्टर की झाडियों में मिले शव के हुलिए के बारे में बताया। पंकज व उसके परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त उसके पिता सुनील के रूप में कर दी। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल ले जाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आखिर सुनील की मौत कैसे हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शहर थाना सफीदों प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट वगैरा का निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Tags

Next Story