जींद : भाखड़ा ब्रांच नहर में संदिग्ध हालात में मिला युवती का अर्धनग्न शव , दुष्कर्म की आशंका

हरिभूमि न्यूज : जींद
गांव रेवर के निकट से गढ़ी थाना पुलिस ने भाखड़ा ब्रांच नहर से अर्धनग्न युवती का शव (Dead body) बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि युवती दुष्कर्म (Misdeed) का शिकार हुई है और उसकी हत्या कर शव को खुर्द बुर्द करने की नीयत से नहर में फेंका गया है। शव पीछे से बहकर नहर में आया है। शिनाख्त न होने के चलते शव को नरवाना के सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव रेवर के निकट भाखड़ा ब्रांच नहर में सोमवार सुबह अर्धनग्न युवती का शव देखा गया। घटना की सूचना पाकर गढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को नहर से बाहर निकाल शिनाख्त के लिए रखवाया लेकिन मृतक युवती की शिनाख्त संभव नहीं हो पाई। मृतका की उम्र लगभग 20 वर्ष है, शव की दशा ज्यादा खराब भी नहीं थी। न ही शव पानी में रहने के कारण फूल पाया था जिसके कारण अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव 24 घंटे पुराना है। युवती की अर्धनग्न दशा से शंका जताई जा रही है कि कहीं वह अनहोनी घटना की शिकार हुई है और बाद में उसकी हत्या कर शव को खुर्द बुर्द करने की नीयत से नहर में फेंका गया है।
काफी देर तक शिनाख्त न होने के कारण शव को सामान्य अस्पताल नरवाना ले जाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि आखिर युवती की मौत कैसे हुई या युवती के साथ कोई और अनहोनी घटना भी हुई है। फिलहाल गढ़ी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गढ़ी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि अद्र्धनग्र युवती का शव पंजाब की तरफ से बह कर नहर में पहुंचा है। फिलहाल युवती की शिनाख्त नही हो पाई है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही संभव हो पाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS