संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला युवक का शव, सुसाइड नोट में मरने की बताई ये वजह

सोनीपत शहर थाना क्षेत्र की दहिया कालोनी स्थित मकान पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला। परिजनों को मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने एकत्रित किए। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया हैं।जिसमें मुनिया को मौत का कारण बताया गया हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेक नागरिक अस्पताल में भिजवाया। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
दहिया कालोनी निवासी नीरज (35) बिजली का काम करता था। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार काफी दिनों से मानसिक तौर से परेशान चल रहा था। मानसिक परेशानी के चलते फंदे से लटक गया। मकान के कमरे में शव फंदे से लटका देख पुलिस को सूचना दी। सेक्टर-23 चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद एफएसएल की टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए।
चौकी प्रभारी कटार सिंह ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट मिला हैं। जिसमें लिखा हैं कि मेरी मौत का कारण मुनिया हैं। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर भादसं की धारा-174 के तहत कार्यवाही अमल में लाते हुए शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं मुनिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। मुनिया पहचान करने के लिए मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही हैं।
युवक ने फंदे से लटकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके से सुसाइड नोट मिला हैं। जिसमें मौत के कारण मुनिया को बताया गया हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही हैं। जल्द से जल्द मुनिया का पता लगाकर मामले का पटाक्षेप कर दिया जायेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS