खेत में पड़ा मिला बुजुर्ग का लहुलूहान हालत में शव, पीट- पीटकर हत्या करने का आरोप

खेत में पड़ा मिला बुजुर्ग का लहुलूहान हालत में शव, पीट- पीटकर हत्या करने का आरोप
X
पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपित बाप-बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं मृतक के मुंह व छाती पर चोटों के निशान थे।

हरिभूमि न्यूज : रादौर

गांव संधाला के नजदीक खेत में सोमवार के एक बुजुर्ग का शव लहुलूहान हालत में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों ने गांव के एक बाप-बेटे पर उसकी पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपित बाप-बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मृतक के भाई संधाला निवासी धर्मपाल ने बताया कि उसका भाई जयपाल 60 रविवार शाम को गांव के सुरेश के घर की ओर गया था। मगर इसके बाद वह रात भर घर नहीं लौटा। सोमवार सुबह करीब 8 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि जयपाल का शव गांव के नजदीक खेत में खून से लथपथ हालत में पड़ा है। सूचना मिलते ही वह अन्य परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसका भाई जयपाल खून से लथपथ हालत में पड़ा है। उसके मुंह व छाती पर चोटों के निशान थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही रादौर के डीएसपी रणधीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। मौके पर मृतक के भाई धर्मपाल ने गांव के सुरेश कुमार व उसके बेटे रवि पर उसके भाई की हत्या करके शव खेत में फेंक देने का आरोप लगाया। पुलिस ने धर्मपाल की शिकायत पर आरोपित सुरेश कुमार व उसके बेटे रवि के खिलाफ हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Tags

Next Story