हत्या या आत्महत्या : पेड़ से लटका मिला प्रवासी युवक का शव, ऐसे हुई शिनाख्त

घरौंडा (करनाल) : सर्विस रोड पर एआरबी वाटर पार्क से कुछ दूरी पर सड़क के किनारे पेड़ से एक प्रवासी युवक का शव लटका हुआ मिला है। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सुचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची, शव के पास मिले मोबाइल से हुई मृतक की शिनाख्त हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए करनाल भिजवाकर जांच आरम्भ कर दी है।
करनाल-पानीपत सर्विस रोड पर एआरबी वाटर पार्क से कुछ दूर राहगीरों को पेड़ से शव लटका हुआ मिला है। राहगीरों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। सुचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से नीचे उतरकर उसकी तलाशी ली तो मृतक जेब से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, लेकिन मोबाइल फोन की बैटरी लो थी। पुलिस ने फोन चार्ज किया। फोन में मिस्ड कॉल आई हुई थी। पुलिस ने मिस्ड कॉल वाले नंबर पर कॉल किया। जिसके बाद मृतक की पहचान केशव शुक्ला पुत्र लक्ष्मी नारायण शर्मा के रूप में हुई।
जांच अधिकारी रमेश चंद ने बताया कि मृतक उतर प्रदेश के बाराबंकी ढोलकपुर का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक, मृतक के गले में शर्ट का फंदा लगा हुआ था, लेकिन अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक के बारे में परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भिजवा दिया है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS