रेवाड़ी : जंगल में मिला दो दिन से लापता युवक का शव, गर्दन से टेंटुआ गायब, दोस्ताें पर हत्या का आरोप

रेवाड़ी : जंगल में मिला दो दिन से लापता युवक का शव, गर्दन से टेंटुआ गायब, दोस्ताें पर हत्या का आरोप
X
गोकलगढ़ निवासी मुन्नी देवी ने थाना सदर पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया था कि 10 जून की शाम उसके 28 वर्षीय बेटे दीपक के पास उसके दो दोस्त गोकलगढ़ निवासी जीवन और शहबाजपुर खालसा निवासी हनी आए थे।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

गत 10 जून की शाम को अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर निकले गोकलगढ़ के एक युवक का शव नया गांव कालाका के पास से बरामद हुआ है। गर्दन से टेंटुआ गायब होने के कारण युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। हत्या का केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गोकलगढ़ निवासी मुन्नी देवी ने थाना सदर पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया था कि 10 जून की शाम उसके 28 वर्षीय बेटे दीपक के पास उसके दो दोस्त गोकलगढ़ निवासी जीवन और शहबाजपुर खालसा निवासी हनी आए थे। वह दोनों दीपक को बाइक पर अपने साथ बैठाकर ले गए। देर रात तक दीपक नहीं लौटा, तो उन्होंने उसके मोबाइल पर फोन किया। फोन बंद आने के कारण उनका दीपक से संपर्क नहीं हो सका। मुन्नी देवी ने आरोप लगाया था कि जीवन और हनी ने उसके बेटे को कहीं छुपाकर रखा हुआ है। सदर पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद दीपक की तलाश शुरू कर दी थी।

जंगल में मिला गला हुआ शव

कालाका गांव के पास लोगों को एक शव दिखाई दिया। लोगों ने इसकी सूचना मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी। शव भारी गर्मी के कारण गल चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू किए। दीपक के परिजन भी अनिष्ट की आशंका से वहां पहुंच गए। उन्होंने शव दीपक का होने की पुष्टि कर दी। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने इसे पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भेज दिया।

गर्दन से गायब मिला टेटवा

पुलिस के अनुसार शव पर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, परंतु गर्दन से टेटवा गायब मिला है। शव के पास से स्मैक के पेपर भी बरामद हुए हैं। दूसरी ओर परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके दोस्तों ने ही दीपक की हत्या की है। सदर थाने में केस दर्ज होने के कारण काफी देर तक पोस्टमार्टम की कार्रवाई को लेकर ही पुलिस दुविधा में फंसी रही। बाद में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी।

Tags

Next Story