ममता शर्मसार : कैथल में मिला नवजात बच्ची का शव, मुंह में दबाए घूम रहे थे कुत्ते

ममता शर्मसार : कैथल में मिला नवजात बच्ची का शव, मुंह में दबाए घूम रहे थे कुत्ते
X
ढांड पुलिस ने गांव कौल से नवजात शिशु लड़की का शव मिलने पर मामला दर्ज किया है। नवीन कुमार ने बताया कि 23 दिसंबर को जब वह गांव कौल की नहर के निकट रेस्ट हाउस के पास जा रहा था तो एक कुत्ते के मुंह में मृत नवजात शिशु को देखा।

हरिभूमि न्यूज. कैथल

कैथल में ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है, जहां एक मां ने बच्ची को जन्म देकर फेंक दिया और उसकी मौत हो गई। बच्ची के शव को कुत्ते नोच रहे थे।ढांड पुलिस ने गांव कौल से नवजात शिशु लड़की का शव मिलने पर मामला दर्ज किया है।

नवीन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 23 दिसंबर को जब वह गांव कौल की नहर के निकट रेस्ट हाउस के पास जा रहा था तो उसने एक कुत्ते के मुंह में मृत नवजात शिशु को देखा। उसके द्वारा आवाज लगाने पर कुत्ता नवजात शिशु को छोड़कर भाग गया। उसने बताया कि बच्ची की मौत हो चुकी थी और उसे कुत्तों ने नाेच रखा था। मामले के जांच अधिकारी एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और नवजात बच्ची के शव को कब्जे मेंं ले लिया है।

फैंकने की बजाय बाल उपवन आश्रम को सौपें बच्चे

महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से कैथल के क्वालिटी चौक पर सनानत धर्म मंदिर सभा द्वारा बाल उपवन आश्रम स्पेशलाइल्ड एडोप्शन एजेंसी चलाई जा रही है जिसमें ऐसे अनाथ व असहाय बच्चों की परवरिश की जा रही है। यहां पर कोई भी व्यक्ति अपने नवजात या बड़े बच्चे को छोड़ सकता है। आश्रम प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों को चाहिए कि वे फेंकने की बजाय नवजात को यहां बनाए पालने में छोड़ें ताकि वह भी जीवन जी सके।

Tags

Next Story