युवक कटा एक्सप्रेस ट्रेन से, पैसेंजर में फंसा शरीर

सोनीपत: सांदल कलां रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात एक युवक श्रीशक्ति एक्सप्रेस से कट गया। बाद में उसका शरीर पीछे आ रही गाजियाबाद-पानीपत पैसेंजर ट्रेन (पीएनजी) में फंस गया। सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे बाद युवक के शव को निकलवाया गया। जिसके बाद पैसेंजर ट्रेन को पानीपत की ओर रवाना किया गया।
जीआरपी से जांच अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 8ः15 बजे सांदल कलां रेलवे स्टेशन पर एक युवक श्रीशक्ति एक्सप्रेस से कट गया। इसी दौरान रेलवे ट्रैक से गाजियाबाद से पानीपत की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन गुजरने लगी युवक का शरीर पहिये में फंस गया। जिसकी सूचना ट्रेन के लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को दी। जिसके बाद जीआरपी थाने को सूचित किया गया। इस दौरान हजरत निजामुद्दीन-कुरुक्षेत्र पैसेंजर (एचएनके) ट्रेन भी सांदल कलां रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। स्टेशन पर खड़े सैकड़ों यात्री इस ट्रेन में सवार होकर गंतव्य की ओर रवाना हो गए। इसी बीच जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। रेलवे पुलिस ने शव को सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया। पीएनजी को पानीपत की ओर रवाना किया। इस दौरान पैसेंजर ट्रेन करीब 30 मिनट तक सांदल कलां रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS