Karnal : नहर में डूबे किशोर का शव बरामद होने बाद लाेगों का फूटा गुस्सा

Karnal : नहर में डूबे किशोर का शव बरामद होने बाद लाेगों का फूटा गुस्सा
X
करनाल पुलिस ने 16 वर्षीय किशोर का शव ( Dead Body) बरामद कर लिया है। वहीं परिजनों का आरोप है कि दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और कपड़े उतारकर नहर में धक्का दे दिया। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव को लेने से मना कर दिया।

करनाल। गांव स्टौंडी में दो दिन पूर्व नहर में डूबे 16 वर्षीय किशोा का शव (Dead body) बीती शाम बरामद कर लिया गया। जिसके बाद गुरुवार को परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुुंच गया। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव को लेने से मना कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कल्पना चावला मेडिकल कालेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। थाना सदर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिजनों के अनुसार बीती 17 अगस्त को गांव के ही दो युवक टिंकू को घर से बुलाकर ले गए थे। परिजनों का आरोप है कि दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और कपड़े उतारकर नहर में धक्का दे दिया। बुधवार शाम को पुलिस ने नहर से किशोर का शव बरामद किया जिसके पश्चात पुलिस के खिलाफ परिजनों का गुस्सा बढ़ गया। उन्होंने पुलिस पर ढीली कार्रवाई करने का आरोप लगाया। वहीं गुरुवार को गांव के लोग काफी संख्या में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर डटे रहे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। पुलिस ने मृतक युवक के कपड़े भी बरामद कर लिए है।

इस संबंध में थाना सदर प्रभारी बलजीत सिंह बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। परिजनों ने जिन युवको पर आरोप लगाया है उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Tags

Next Story