Panipat : समालखा में चौकीदार का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, पार्षद पर मारपीट का आरोप

समालखा। समालखा के वार्ड नंबर 5 के विकास नगर में लगभग 54 वर्षीय राजकुमार नाम के एक व्यक्ति का शव (Dead body) संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) कर लिए पानीपत के सामान्य हॉस्पिटल भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक के परिजनों ने वार्ड के पार्षद पर मारपीट का आरोप लगाया है। मृतक के बेटे का आरोप है कुछ समय पहले पार्षद ने उनके पिता पर दबाव बनाया था।
वही मृतक के बेटे ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेरा पिताजी राजकुमार एक शोरूम में रात को चौकीदार का काम करता था। जो सुबह 7 बजे तक ड्यूटी पूरी कर घर आ जाता था । लेकिन बुधवार को जब वह सुबह 8 बजे तक भी घर नहीं आया तो जाकर देखा तो चारपाई पर मेरा पिताजी मृत अवस्था में पड़ा था । उसने बताया कि हमारे घर के पास नाली बनाने का काम चल रहा है जिसको लेकर वार्ड के पार्षद प्रवीण से 28 जुलाई को हमारी कहासुनी हुई थी। जिसकी वजह से मेरा पिता तनाव में थे। मृतक के बेटे ने पुलिस को दी शिकायत में पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । इस बारे में वार्ड के पार्षद ने कहा कि उनका मृतक के साथ कोई लड़ाई झगड़ा नहीं था। उनके ऊपर बेवजह आरोप लगाए जा रहे हैं। इस मामले में चौकी पुलिस इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की गहनता से जांच की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS