मानवीय संवेदनाएं तार-तार : KMP के पास मिला युवक का शव, रातभर रौंदते रहे वाहन, खुरचने पड़े अंग

मानवीय संवेदनाएं तार-तार : KMP के पास मिला युवक का शव, रातभर रौंदते रहे वाहन, खुरचने पड़े अंग
X
मृतक की आयु करीब 25-30 साल की है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद शव के ऊपर से रातभर वाहन गुजरते रहे। वाहनों से युवक के शरीर का ऊपर का हिस्सा कुचलकर सड़क पर फैल गया। पुलिस ने सड़क से खुरचकर शव के हिस्सों को उठाया और पोस्टमार्टम को भिजवाया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने चौकीदार की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करके हादसा करने वाले वाहन और मौत का शिकार हुए युवक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

गांव बढ़मलिक निवासी सुखलाल सिंह ने बताया कि वह गांव के चौकीदार हैं। वह 31 जुलाई की सुबह को पानीपत-अंबाला जा रहे थे। जब वह सुबह करीब साढ़े छह बजे केएमपी पर खरखौदा की साइड में जा रहे हाईवे पर पहुंचे तो वहां सड़क पर एक युवक का शव पड़ा हुआ था। शायद उसकी मौत सड़क हादसे में हुई थी। मृतक की आयु करीब 25-30 साल की है। उसके ऊपर से कई वाहन होकर निकल गए थे। जिससे शव का ऊपर का हिस्सा बिल्कुल कुचल गया था। उसकी पहचान होना संभव नहीं है। पुलिस ने चौकीदार सुखलाल की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।

सड़क से खुरचकर उठाए शव के हिस्से

शव के ऊपर से होकर रातभर वाहन निकलते रहे। इससे शव का सिर, छाती और बाजू का हिस्सा बुरी तरह से कुचल गया। शव के टुकड़े सड़क पर चिपक गए। पुलिस ने शव को खुरचकर सड़क से उठाया। शव पड़ा होने के बावजूद वाहन चालकों ने न तो शव को बचाने या सड़क से हटाने का प्रयास किया और उसके पास से मोबाइल या पहचान का कोई सामान नहीं मिला है।

Tags

Next Story