हत्या या आत्महत्या : रोहतक में कार में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप

हत्या या आत्महत्या : रोहतक में कार में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप
X
पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है, शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

रोहतक सदर थाना क्षेत्र के गांव धामड से रिठाल रोड पर एक गाड़ी में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

मामले के अनुसार, सुबह राहगीरों ने सदर पुलिस को सूचना दी कि एचआर 12 एक्यू 6860 नंबर गाड़ी लावारिस लावारिस हालत में खड़ी है। जिसमें परिचालक सीट पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार दल बल समेत मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। एफएसएल टीम ने भी मौके का निरीक्षण कर सबूत जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार का कहना है कि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। युवक की पहचान करने के लिए आसपास के एरिया में जांच पड़ताल की जा रही है। युवक के परिजनों के आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है।

Tags

Next Story