रोहतक में युवक की हत्या कर शव फेंका

हरिभूमि न्यूज़ रोहतक
झज्जर बाईपास पर नहर के पास मंगलवार को झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया । राहगीरों की सूचना पर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मामले के अनुसार, पशु चराने के लिए रोजाना आने वाले राजू निवासी कन्हेली ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक का अर्धनगन शव झाड़ियों में पड़ा है। सूचना मिलते ही डीएसपी महेश कुमार, थाना प्रभारी बलवंत सिंह, एफएसएल इंचार्ज डॉ सरोज दहिया मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाल कर छानबीन की गई। युवक के सिर पर चोट के निशान है। ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं हत्या कर शव यहां लाकर फेंका गया है। शव के घसीटने के भी निशान मिले हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। युवक की शिनाख्त करने के लिए आसपास के थानों की पुलिस को सूचना भेजी गई है। डीएसपी महेश कुमार का कहना है कि मामले की हर पहलू से छानबीन की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS