जींद में व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर हाईवे पर फेंका शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

जींद में व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर हाईवे पर फेंका शव, नहीं हो सकी शिनाख्त
X
मृतक के शरीर पर पेचकस तथा तेज धार के निशान थे और आंत बाहर निकली हुई थी। उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष है। मृतक ने काले रंग की गरम जैकेट तथा नसवारी रंग की फॉर्मल पैंट पहनी हुई है।

हरिभूमि न्यूज : जींद

जींद में सीआईए स्टाफ के निकट बाईपास पर व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक के शरीर पर पेचकस तथा चाकू के निशान हैं और बेरहमी से हत्या की गई है। मृतक के पास से ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। घटना की सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। शिनाख्त न होने के चलते शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

सीआईए स्टाफ के निकट बुधवार सुबह हाईवे पर एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। मृतक के शरीर पर पेचकस तथा तेज धार के निशान थे और आंत बाहर निकली हुई थी। उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष है। व्यक्ति ने काले रंग की गरम जैकेट तथा नसवारी रंग की फॉर्मल पैंट पहनी हुई है। जूतों का रंग काला है हल्की सफेद तथा भूरे रंग की दाढ़ी है ! दाहिने हाथ में कड़ा पहना हुआ है। मृतक के पास से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।

आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की हत्या करने के बाद शव का सीआईए के निकट हाईवे पर डाला गया है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि मृतक के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो उसके शव को सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story