नवविवाहिता की हत्या करके नहर में फेंका शव, रस्सी से बंधे थे हाथ

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
नरवाना ब्रांच में गांव दबखेड़ी के समीप हाथ बंधे हुए एक नवविवाहिता का शव नहर से मिला है। किसी ने नवविवहिता की हत्या कर शव को नहर में फैंक दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बताया कि गोताखोर प्रगट सिंह की टीम ने उन्हें सूचना दी थी कि नहर से एक नवविवाहिता का शव मिला है जिसके हाथ भी बंधे हुए हैं।
गोताखोर मामूराम ने बताया कि वह मंगलवार शाम को नहर किनारे टहल रहा था, उसने देखा कि नहर में एक शव तैर रहा था। उसने शव को बाहर निकाला और तुरंत 112 पर डायल किया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर एलएनजेपी के पोस्टमार्टम हाऊस भिजवाया। एसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि आसपास के जिलाें के थानों में सूचना भेज दी गई है। महिला की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS