पूर्व सैनिक की गाड़ी को मारी टक्कर, जान से मारने की दी धमकी

पूर्व सैनिक की गाड़ी को मारी टक्कर, जान से मारने की दी धमकी
X
  • पूर्व सैनिक बलजीत ने हवाई फायर कर बचाई जान
  • पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच पड़ताल

हरिभूमि न्यूज बाढड़ा । गांव सिरसली में एक पूर्व सैनिक की गाड़ी को टक्कर मार व बाद में घर में घुसकर जान से मारने का प्रयास किया गया। पूर्व सैनिक ने हवाई फायर कर अपनी जान बचाई। उसने बाढड़ा थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पूर्देव सैनिक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

पूर्व सैनिक बलजीत ने बताया कि वह भारतीय सेना से रिटायर्ड है। बीती रात करीब सवा 12 बजे उसकी तबीयत खराब होने पर वह अपनी कार लेकर डॉक्टर के पास जा रहा था। उसी दौरान गांव का ही रहने वाला एक युवक रास्ते में बोलेरो कैंपर गाड़ी लिए हुए मिला। आरोपी युवक ने अपनी कैंपर गाड़ी को उसकी गाड़ी के पीछे लगा दिया। वह अपनी गाड़ी को लेकर घर के सामने पहुंच गया और पीछे से उक्त कैंपर चालक ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी। इस दौरान उसकी पत्नी अपनी जान बचाकर घर में चली गई।

उन्होंने बताया कि बाद में उक्त चालक ने उसे जान से मारने की नियत से कई बार कैंपर को आगे-पीछे कर उसकी गाड़ी को टक्कर मारी। वह दूसरी साइड से खिड़की खोलकर घर की ओर भागा तो कैंपर गाड़ी में सवार तीन-चार युवक उसके पीछे पिस्तौल लेकर भागे। बाद में उसने अपनी बंदूक निकालकर हवाई फायर किया तो उक्त लोग उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। उन्होंने पुलिस को हमलावरों के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने पूर्व सैनिक की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।


Tags

Next Story