अंतरजातीय विवाह रचाने वाले प्रेमी जोड़े पर जानलेवा हमला, लड़की के चचेरे भाइयों पर आरोप, दोनों रेफर

हरिभूमि न्यूज : भूना ( फतेहाबाद )
अंतरर्जातीय विवाह रचाने वाले एक प्रेमी युगल पर लड़की के परिवार के पांच युवकों ने दिनदहाड़े जानलेवा हमला कर दिया। हमले में प्रेमी युगल को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें आसपास के लोगों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूना में दाखिल करवाया। हालत गंभीर होने के कारण प्रेमी जोड़े को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव सिंथला निवासी 25 वर्षीय महेंद्र सिंह ने बताया कि गांव धौलू की पूनम के साथ पिछले 7 वर्षों से दोस्ती थी। उसी के चलते 22 जून 2022 को हम दोनों ने मिलकर कोर्ट मैरिज कर ली, जिसके दस्तावेज फतेहाबाद न्यायालय में विचाराधीन है। अभी शादी का मूल प्रमाण पत्र न मिलने के कारण लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं। पूनम ने बताया कि हमारी शादी पर मेरे घर के लोगों को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन ताऊ व चाचा के लड़के उनकी जान के दुश्मन बने हुए हैं।
शुक्रवार को जन्माष्टमी पर्व को लेकर भूना शहर से खरीददारी करके वापस गांव सिंथला जा रहे थे। इसी दौरान रतिया कैंची के पास उसके ताऊ के लड़के बजरंग, रवि तथा चार अन्य युवकों ने उनका मोटरसाइकिल रुकवा लिया। उपरोक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। हमले में महेंद्र सिंह के सिर में कई चोटें लगने के कारण वह जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ा, वहीं पूनम के पेट पर कई लात व डंडे मार कर चोटिल कर दिया। आरोप है कि हमले के दौरान पूनम के कानों की बालियां व सोने का लॉकेट भी छीन लिया गया। हमलावरों को दुकानदारों ने ललकारा तो वह मोटरसाइकिल लेकर मौके से भाग गए। दुकानदारों ने घटना की सूचना डायल 112 पर देकर पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिसकर्मियों ने घायल महेंद्र व पूनम को सीएचसी केंद्र भूना में दाखिल करवाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रेमी जोड़े को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
महेंद्र व पूनम के बीच दसवीं कक्षा में हो गई थी दोस्ती
सिंथला निवासी महेंद्र ने बताया कि भूना के एक प्राइवेट स्कूल में दसवीं कक्षा के दौरान उसकी पूनम के साथ दोस्ती हो गई थी। महेंद्र सिंह बीए की पढ़ाई करने के साथ-साथ खेती.बाड़ी को संभाल रहा है, जबकि धौलू निवासी पूनम बीए की पढ़ाई के साथ-साथ जीएनएम का कोर्स कर रही है। उपरोक्त दोनों की जाति अलग-अलग होने के कारण करीब 2 महीने पहले 22 जून को फतेहाबाद कोर्ट में मैरिज के लिए याचिका लगाई थी मगर अभी तक विवाह प्रमाण पत्र नहीं मिला है, इसलिए वह लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं।
बयान लेने के बाद हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई होगी : एसएचओ
थाना भूना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुणा ने बताया कि सीएचसी भूना से मेडिकल प्राथमिक रिपोर्ट मिली है, जिसमें प्रेमी जोड़े पर हमला करके घायल किया गया है। पुलिस की टीम अग्रोहा रवाना हो चुकी है और घायलों के बयान लेकर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS