भ्रण लिंग जांच के लिए महिला से 24 हजार रुपये में किया सौदा, दलाल काबू

भ्रण लिंग जांच के लिए महिला से 24 हजार रुपये में किया सौदा, दलाल काबू
X
पीएनडीटी टीम को सूचना मिली थी कि गांव जैनपुर का ललित त्यागी भ्रूण लिंग जांच कराने में संलिप्त है। उसने महिला को मुरादनगर लेकर जाने के लिए अपने गांव जैनपुर में बुलाया था।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

भ्रूण लिंग जांच कराने के लिए 24 हजार रुपये में सौदा तय कर महिला को यूपी के मुरादनगर लेकर जा रहे युवक को स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने काबू कर लिया। उससे नकदी बरामद कर ली गई है। आरोपित ने महिला को मुरादनगर लेकर जाने के लिए अपने गांव जैनपुर बुलाया था। वहां से वह कार में मुरादनगर के लिए रवाना हुए थे। मुरथल जीटी रोड पर पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम ने आरोपित को पकड़ लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी टीम को सूचना मिली थी कि गांव जैनपुर का रहने वाला ललित त्यागी भ्रूण लिंग जांच कराने में संलिप्त है। टीम ने एक महिला को ललित त्यागी के पास भ्रूण लिंग जांच कराने के लिए भेज दिया। ललित ने उस महिला से 24 हजार रुपये मांगे थे। ललित ने महिला को बुधवार सुबह मुरादनगर लेकर जाने के लिए अपने गांव जैनपुर में बुला लिया। महिला ने वहां पहुंचकर ललित त्यागी को 24 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद महिला कार में ललित त्यागी के साथ गांव जैनपुर से यूपी के मुरादनगर के लिए चल पड़ी। मुरथल जीटी रोड पर पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम ने ललित त्यागी को पकड़ लिया। ललित त्यागी ने कबूल किया कि वह इससे पहले भी अपने रिश्तेदारों की भ्रूण लिंग जांच करवा चुका है। मुरादनगर निवासी उसकी सहयोगी पिंकी भी इस मामले में संलिप्त है। पिंकी महिला को अल्ट्रासाउंड केंद्र पर ले जाकर भ्रूण लिंग जांच करवाती है।

Tags

Next Story