सीआरएसयू के डीन ऑफ एकेडमिक सस्पेंड, टीचिंग स्टाफ भर्ती को लेकर मचा बवाल

हरिभूमि न्यूज. जींद
चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी (CRSU) में असिस्टेंट प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर भर्ती धांधली आरोपों के चलते मचे बवाल में न केवल टीचिंग स्टाफ की लिस्ट जारी कर दी गई बल्कि सीआरएसयू के डीन आफ अकादमी डा. संदीप बेरवाल को तुरंत प्रभाव से निंलबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ चार प्रोफेसरों के नेतृत्व में जांच कमेटी को बैठा दिया गया है। जिनकी रिपोर्ट के आधार पर उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, डा. संदीप बेरवाल का धरना सीआरएसयू प्रशासनिक खंड के सामने जारी रहा।
वहीं, सफीदों के विधायक सुभाष देशवाल भी सीआरएसयू पहुंचे लेकिन वीसी उनसे नहीं मिले। उन्होंने चल रही भर्ती पर रोक लगाने और भर्ती की जांच सीटिंग जज से करवाने की मांग की। वहीं, सीआरएसयू प्रशासनिक खंड के साथ मुख्य गेट को बंद कर दिया गया और पुलिस बल को तैनात कर दिया गया।
विधायक पहुंचे सीआरएसयू, नहीं मिले वीसी
सफीदों के विधायक सुभाष देशवाल सोमवार सुबह सीआरएसयू पहुंचे, उन्होंने वीसी आरबी सोलंकी से मिलने के लिए संदेश भी भेजा लेकिन वीसी उनसे नहीं मिले। जिसके बाद वे डा. संदीप बेरवाल से मिले और पूरे मामले को जाना। सुभाष देशवाल ने आरोप लगाया कि सीआरएसयू भर्ती में व्यापक स्तर पर धांधली भर्ती जा रही है। सलैक्शन कमेटी के सदस्य डा. संदीप बेरवाल धरने पर बैठे है बावजूद इसके अन्य लोग सांठगांठ कर भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने मांग की भर्ती की जांच सीटिंग जज से करवाई जाए, उन्होंने साफ कहा कि अगर सीआरएसयू को योग्य प्राध्यापक मिलेंगे तो जिले के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी लेकिन जिस प्रकार से भर्ती में धांधली बरती जा रही है उससे न केवल जींद के बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है बल्कि संविधान कमेटी के सदस्य स्व. रणबीर सिंह हुड्डा के नाम पर बने विश्वविद्यालय के नाम को भी बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर धांधली बाजी पर रोक नहीं लगी तो वे धरने पर बैठने को मजबूर होंगे।
रात को कांफ्रेस हॉल से बाहर निकाला तो धरने पर बैठे डा. संदीप
सीआरएसयू प्रशासनिक खंड के बाहर धरने पर बैठे डीन आफ अकादमी डा. संदीप बेरवाल ने आरोप लगाया कि रात को वीसी तथा रजिस्ट्रार के इशारे पर डीएसपी साधुराम तथा सदर थाना प्रभारी संजय ने उन्हें जबरदस्ती कांफे्रंस हाल से घसीटते हुए बाहर निकाल दिया। इस दौरान उसके साथ दुव्र्यवहार किया गया और प्रशासनिक खंड के गेट को बंद कर दिया गया। जिसके चलते उन्हें बाहर धरना शुरु कर दिया। उन्होंने भर्ती में वीसी, रजिस्ट्रार व सलैक्शन कमेटी के सदस्यों पर धांधली बरतने के आरोपों को दोहराया। उन्होंने कहा कि उन्हें ईसी की बैठक में भी नहीं बुलाया गया, जिसके बारे में उन्होंने वीसी को मैसेज भी भेजा लेकिन उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया।
लिस्ट हुई जारी
सीआरएसयू में टीचिंग स्टाफ भर्ती को लेकर रात को मचे बवाल के चलते सोमवार को एक्जुक्टिव कमेटी की बैठक हुई। टीचिंग स्टाफ सलैक्शन कमेटी के लोगों ने डा. संदीप बेरवाल के खिलाफ शिकायत दी हुई थी। वर्चव्ल हुई ईसी की बैठक में डा. संदीप बेरवाल को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही चार प्रोफेसरों के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन कर दिया गया, जो पूरे मामले की जांच करेंगे। जिसके आधार पर डा. संदीप बेरवाल के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, तीन सहायक प्रोफेसर तथा 11 एस्टिेंट प्रोफेसरों की लिस्ट को जारी कर दिया गया। जिसके साथ ही कुछ नवचयनित प्राध्यापकों ने ज्वायन भी सीआरएसयू में कर लिया है।
सलेक्शन कमेटी ने वीसी तथा ईसी को डा. संदीप बेरवाल की शिकायत की थी
सीआरएसयू के रजिस्ट्रार डा. राजेश पुनिया ने बताया कि ईसी की बैठक में डीन आफ अकादमी डा. संदीप बेरवाल को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। सलेक्शन कमेटी ने वीसी तथा ईसी को डा. संदीप बेरवाल की शिकायत की थी। साथ ही उन्होंने डा. संदीप बेरवाल पर सलैक्शन कमेटी तथा एक्सपर्टों के साथ दुर्व्यवहार
करने और कांफ्रेंस हॉल में कब्जा की कोशिश कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भर्ती में पूर्णत पार्दिशता बरती गई है। योग्य उम्मीद्वारों का चयन सलेक्शन कमेटी द्वारा किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS