पलवल में बुखार से मौतों पर सैलजा का मनोहर सरकार पर हमला

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष सैलजा ने कहा कि हरियाणा के पलवल जिले में बीते 20 दिनों में 20 से ज्यादा मौते बुखार के कारण हो चुकी हैं। ध्वस्त स्वास्थ्य सेवाओं की ओर भाजपा-जजपा सरकार का ध्यान नहीं है। सरकार मौतों की भयावह स्थिति पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। सरकार गंभीर स्थिति को हल्के में ले रही है। इसका खामियाजा लोगों को अपनी जान गंवाकर चुकाना पड़ रहा है। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्क्ष सैलजा ने कहा कि प्रदेश में डेंगू, वायरल बुखार से हाहाकार मचा हुआ है। कई क्षेत्रों में अस्पतालों में भारी भीड़ है। पलवल जिले में बीते 20 दिनों में 20 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। लगातार यह आंकड़ा बढ़ रहा है। पलवल जिले के गांव चिल्ली में 10 बच्चे दम तोड़ चुके हैं।
सैलजा ने कहा कि प्रदेश में इस सरकार की विफलता के कारण चारों ओर गंदगी और जलभराव का आलम है। इस सरकार की नाकामियों से जल जनित बीमारियों का प्रसार तेजी से हो रहा है। जल जनित बीमारियों से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मगर सरकार की ओर से संक्रमण रोकने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। पलवल जिले में 20 से ज्यादा मौतों के बाद भी शासन और प्रशासन की नींद नहीं टूट रही है।
सैलजा ने कहा कि प्रदेश के जिला अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बुनियादी सुविधाओं का भी अकाल है। भाजपा-जजपा सरकार की प्राथमिकता में स्वास्थ्य सेवायें नहीं हैं। दूसरी लहर के दौरान पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा रहा और हजारों की संख्या में लोगों की मौतें हुईं। दूसरी लहर के दौरान ब्लैक फंगस का सही इलाज अस्पतालों में नहीं हो पाया। दूसरी लहर के दौरान लोग ऑक्सीजन, बेड, वेंटीलेटर, दवाओं, इंजेक्शन की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर रहे। इन सब से भी हरियाणा की निष्ठुर सरकार ने कोई सबक नहीं लिया। अब वायरल बुखार से हाहाकार मचा है। जनता त्रस्त है। लोग दम तोड़ रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS