जहरीली शराब से मौत : रिपोर्ट पर गृह विभाग ने नहीं दी राय, सोमवार तक टला मामला

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़
जहरीली शराब से मौतों के मामले में एसआईटी की रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद में अपनी राय शुक्रवार को गृह विभाग की ओर से फिलहाल नहीं दी गई है, इसका शुक्रवार को मीडिया की ओर से इंतजार किया जा रहा था। लेकिन शुक्रवार को एसीएस होम दिल्ली थे और गृहमंत्री अनिल विज के भी चंडीगढ़ नहीं आए। जिसके कारण मामला अब सोमवार तक के लिए टल गया है। बुधवार और वीरवार को गुरुग्राम रहे प्रदेश के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज ने जहां मेदांता में अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। वहीं कोविड वैक्सीन के दूसरे चरण के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। विज वीरवार की देर रात को अंबाला छावनी शास्त्री कालोनी अपने आवास पर पहुंच गए थे।
शुक्रवार को डाक्टरों की सलाह पर विज अपने आवास पर ही रहे और वहीं पर लोगों की समस्याएं सुनने के साथ-साथ आराम किया। प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज चंडीगढ़ मंत्रालय में नहीं आए साथ ही रिपोर्ट को लेकर उन्होंने कहा कि सोमवार को उम्मीद है कि रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद में गृह विभाग के अफसर अपनी राय और संस्तुति उन्हें सौप देंगे। जिसके बाद में ही वे रिपोर्ट को लेकर मीडिया को कुछ ब्रीफ करेंगे।
एसआईटी की जांच रिपोर्ट पर अध्ययन में जुटे अधिकारी
बताया जा रहा है कि ढ़ाई सौ पेज से ज्यादा की रिपोर्ट सौंपी एसआईटी चीफ और वरिष्ठ आईपीएस श्रीकांत जाधव ने एसीएस होम को सौंपी थी। जिसका इस समय गृह विभाग से टीएल सत्यप्रकाश और एसीएस होम अध्ययन करने में जुटे हुए हैं। जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में जांच के लिए गृहमंत्री अनिल विज द्वारा गठित एसआईटी चीफ श्रीकांत जाधव ने अपनी रिपोर्ट प्रदेश गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा को दी थी। साथ ही एसीएस ने इसके अध्ययन की शुरुआत कर दी है।
सूत्रों का कहना है कि एसआईटी चीफ द्वारा ढाई सौ पेज से ज्यादा की रिपोर्ट में जहरीली शराब मामले को लेकर कईं तरह के खुलाने होने जा रहे हैं। जिसके कारण कईं बड़ी मछलियों में हड़कंप मचा हुआ खासतौर पर उक्त रिपोर्ट को भी साइड करने के प्रयासों में कुछ लोग जुटे हुए हैं। उक्त रिपोर्ट के आधार पर पुलिस, आबकारी के अफसरों, कर्मिय़ों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। गृहमंत्री अनिल विज इस पूरे मामले में जहरीली शराब से होने वाली मौतों को लेकर बेहद गंभीर हैं, उनका कहना है कि हम प्रदेश के अदंर लोगों के सास्थ्य से किसी तरह भी खिलवाड़ नहीं होने देंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS