किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे 16 वर्षीय किशोर की मौत, जानें कैसे

किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे 16 वर्षीय किशोर की मौत, जानें कैसे
X
हादसा उस वक्त हुआ जब होशियार पुर के गांव थाना के रहने वाले किसान ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर दिल्ली आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही किसानों की ट्रैक्टर ट्राली करनाल नमस्ते चौक के नजदीक पहुंची तभी अचानक 16 वर्षीय गुरुविंदर ट्राली से नीचे गिर गया, तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने युवक को कुचल दिया।

करनाल: दिल्ली बॉर्डर चल रहे किसान आंदोलन में होशियारपुर के थाना गांव के रहने वाले 16 वर्षीय गुरजिंदर नाम के किशोर की सड़क हादसे में मौत हो गई। करनाल के नमस्ते चौक के पास ट्राली से गिरने के बाद गुरजिंदर को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की शुरू कर दी है। घटना देर रात 11 बजे की है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे एक और किसान परिवार के इकलौते बेटे गुरजिंदर की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब होशियार पुर के गांव थाना के रहने वाले किसान ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर दिल्ली आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही किसानों की ट्रैक्टर ट्राली करनाल नमस्ते चौक के नजदीक पहुंची तभी अचानक 16 वर्षीय गुरुविंदर ट्राली से नीचे गिर गया, तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने गुरुविंदर को कुचल दिया। दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश भी शुरू कर दी है। किशोर अपने नाना के साथ किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली जा रहा था। हादसे के बाद मृतक के नाना का रो- रोकर बुरा हाल है।

बता दे कि किसान ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे, मंगलवार को भी पंजाब के 2 किसानों को तरावड़ी के पास एक ट्रक ने कुचला था,जिसमे दो किसानों की मौत हो गई थी।

Tags

Next Story