चोरी करने के लिए ट्रांसफॉर्मर पर चढ़े युवक की मौत, साथियों ने आत्महत्या दिखाने के लिए शव को नहर में फेंका, ऐसे खुला राज

चोरी करने के लिए ट्रांसफॉर्मर पर चढ़े युवक की मौत, साथियों ने आत्महत्या दिखाने के लिए शव को नहर में फेंका, ऐसे खुला राज
X
इस बात का खुलासा मृतक के परिजनों के शक के आधार पर पुलिस द्वारा उसके साथियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के दौरान हुआ है। पुलिस ने मृतक के दोनों साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है।

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर

ट्रांसफार्मर से उपकरण चोरी करते समय एक युवक की करंट लगने से मौत होने पर उसके दो अन्य साथियों ने उसके शव को नहर में फेंक दिया। इस बात का खुलासा मृतक के परिजनों के शक के आधार पर पुलिस द्वारा उसके साथियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के दौरान हुआ है। पुलिस ने मृतक के दोनों साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत 27 दिसंबर को गुमथला निवासी गुरदेव (22) अचानक घर से लापता हो गया था। उस समय परिजनों ने पुलिस को उसके लापता होने की सूचना दी थी। सूचना के बाद पुलिस और परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। गत 31 दिसंबर को शाम के वक्त गुरदेव का शव गांव कुराली के नजदीक नहर में तैरता हुआ मिला था। उस समय मृतक के परिजनों ने उसके दो साथियों दिशान व रवि पर हत्या करके शव नहर में फेंकने का शक जताया था। पुलिस ने मृतक के दोनों साथियों दिशान और रवि को शक के आधार पर पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने मामले का खुलासा किया।

आरोपितों ने बताया कि वह गुरदेव को बिजली के ट्रांसफार्मर से उपकरण चोरी करने के इरादे से लेकर इंदरी के नजदीक एक गांव में लेकर गए थे। इस दौरान वह नशे में थे। उन्होंने ट्रांसफार्मर की लाइन काटकर गुरदेव को उपकरण चोरी करने के लिए ऊपर चढ़ा दिया। मगर अचानक उन्होंने ट्रांसफार्मर की लाइन जोड़ दी। जिससे गुरदेव को करंट लग गया। गंभीर हालत में वह उसे लाडवा के सरकारी अस्पताल में लेकर गए जहां पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाद में वह चिकित्सों से उसे किसी अन्य अस्पताल में दिखाने का बहाना बनाकर वहां से लेकर गांव कुराली के नजदीक पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने गुरदेव की मौत को आत्महत्या दिखाने के लिए उसके शव को कुराली के नजदीक नहर में फेंक दिया।

आरोपितों के खिलाफ किया मामला दर्ज

मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी प्रभारी पूर्ण सिंह ने बताया कि मामले का खुल्लासा होने पर दोनों आरोपितों दिशान व रवि के खिलाफ धारा 304, 201 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है। मामले में आरोपितों से अन्य जानकारियां मिलने की उम्मीद है।

Tags

Next Story