करनाल में कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत, पत्नी-पुत्रवधु और पोता भी संक्रमित

करनाल में कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत, पत्नी-पुत्रवधु और पोता भी संक्रमित
X
स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने परिवार के सभी छह सदस्यों को करनाल (Karnal) के कल्पना चावला मेडिकल (Medical) कॉलेज में कोविड जांच के लिए भेज दिया

करनाल : (कमल धीमान)। करनाल स्थित घरौंडा जिले के गांव बसताड़ा में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। गांव में कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत के बाद तीन केस सामने आए है, जिसमें मृतक की पत्नी, पुत्रवधु और पोता भी संक्रमित पाए गए है। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन सचेत हो चुका है। प्रशासन की ओर से कंटेनमेंट जोन को सील करने के साथ-साथ सेनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने विशेष टीमों की मदद से लोगों की जांच करनी भी शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि बुधवार को बसताड़ा गांव में बुजुर्ग रामकिशन की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई थी, जिसके बाद परिवार में तीन लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के सभी छह सदस्यों को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में कोविड जांच के लिए भेज दिया था, जिसकी रिपोर्ट आना बाकि है। मृतक की पत्नी 70 वर्षीय केला देवी, 35 वर्षीय सुषमा देवी तथा 16 वर्षीय योगेश सोनू की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जबकि अन्य की रिपोर्ट नेगिटिव पाई गई है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

ड्यूटी मैजिस्ट्रेट सुमन लता ने बताया कि बसताड़ा गांव में कोरोना के तीन केस कोरोना संक्रमित पाए गए है। इन सबकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। बताया जा रहा है कि मृतक रामकिशन की पुत्री अपने पति के साथ दिल्ली से इनसे मिलने के लिए आई थी। संबंधित एरिया को सील कर दिया गया है। बफर जोन में भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है।

Tags

Next Story