चप्पल उठाने के फेर में ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की दर्दनाक मौत, भाई के साथ रेलवे लाइन कर रही थी पार

चप्पल उठाने के फेर में ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की दर्दनाक मौत, भाई के साथ रेलवे लाइन कर रही थी पार
X
13 साल की लक्ष्मी बाल आश्रम स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा थी। शुक्रवार दोपहर छुट्टी बाद वह अपने भाई अमरजीत के साथ दिल्ली भठिंडा रेलवे लाइन को पार कर रही थी। उसी दौरान लक्ष्मी की चप्पल रेलवे लाइन में उलझ कर छुट गई।

हरिभूमि न्यूज : जींद

हरियाणा के जींद में भिवानी रोड रेलवे फाटक के निकट रेलवे लाइन में फंसी चप्पल उठाने के फेर में रेलगाड़ी की चपेट में आने से छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले सामान्य अस्पताल पहुंचाया। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आश्रम बस्ती निवासी लक्ष्मी ( 13 ) बाल आश्रम स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा थी। शुक्रवार दोपहर छुट्टी बाद वह अपने भाई अमरजीत के साथ दिल्ली भठिंडा रेलवे लाइन को पार कर रही थी। उसी दौरान लक्ष्मी की चप्पल रेलवे लाइन में उलझ कर छुट गई। जब उसने पलट कर चप्पल उठाने की कोशिश की तो उसी दौरान रेलगाडी आ गई और लक्ष्मी को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमे लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के भाई अमरजीत ने बताया कि वह बाल आश्रम स्कूल में नौंवी कक्षा का छात्र है, दोनों बहन भाई भिवानी रोड रेलवे फाटक तथा जेडी सात के बीच रेलवे लाइन को पार कर रहे थे। लक्ष्मी की चप्पल रेलवे लाइन में उलझ कर छुट गई, पलट कर लक्ष्मी ने चप्पल निकालने की कोशिश की तो उसी दौरान रेलगाडी आ गई और उसकी बहन की मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने मृतका के शव को सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।

रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी विनोद ने बताया कि दोनों बहन भाई रेलवे लाइन को पार कर रहे थे। लडकी की चप्पल रेलवे लाइन में उलझकर छुट गई, जब उसने उठाने की कोशिश की तो वह रेलगाडी की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई।

Tags

Next Story