पानीपत में दर्दनाक घटना : स्कूल की लिफ्ट में फंसकर लैब अटेंडेंट की मौत, तीन घंटे बाद निकाला शव

पानीपत। पानीपत के सबसे बड़े स्कूल एसडी विद्या मंदिर, हुडा सेक्टर 11/12, सीनियर विंग की लिफ्ट में फंस कर लैब अटेंडेंट अंकित गुप्ता की दर्दनाक मौत हो गई। अंकित का गत वर्ष नवंबर माह में विवाह हुआ था। वहीं इस घटना में स्कूल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। हजारों विद्यार्थियों वाले इस स्कूल में लिफ्ट की देखरेख के लिए मैकेनिक नहीं रखा था। वहीं अंकित को लिफ्ट में फंसने के बाद तीन घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका और तब तक अंकित की मौत हो चुकी थी।
इधर, अंकित की मौत की सूचना मिलने पर उसके परिजन व रिश्तेदार स्कूल पहुंच गए और उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। हालात बेकाबू न हो इसके चलते स्कूल में पुलिस बुलाई गई। मृतक अंकित के जुडवा भाई मनीष गुप्ता ने बताया कि वे हलवाई हट्टे पर निवास करते है और अंकित उनका जुडवा भाई था, अंकित को सन् 2011 में एसडी विद्या मंदिर स्कूल में लैब अटेंडेंट की नौकरी मिली थी। शुक्रवार की शाम करीब चार बजे स्कूल की जूनियर विंग की एडमिनिस्ट्रेटर रेनुका सिंगला का उनकी बहन मनीषा जैन के पास मोबाइल कॉल आई कि अंकित लिफ्ट में फंसा हुआ है। मनीषा अपने पति रविंद्र जैन के साथ स्कूल में पहुंची।
मनीषा व रविंद्र ने देखा कि अंति दूसरी मंजिल पर लिफ्ट के गेट में फंसा हुआ था। वहीं तीन मंजिला स्कूल में दो लिफ्ट है, लेकिन नियमानुसार लिफ्ट की देखरेख व आपातकालीन हालात से निपटने के लिए मैकेनिक नहीं है। मैकेनिक होता तो अंकित की जान बच जाती। इधर मैकेनिक की जांच में पता चला कि जिस लिफ्ट में अंकित फंसा था उसका फर्श टूटा मिला। आशंका है कि लिफ्ट का फर्श पहले से ही टूटा हुआ था। जिसमें फंसने के कारण अंकित नीचे चला गया। समय से सहायता न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। इधर, अंकित की बहन मनीषा का आरोप है कि अंकित तीन बजे से ही लिफ्ट में फंसा हुआ था, वहीं स्कूल प्रबंधन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। शाम छह बजे मैकेनिक बुलाया गया और उसने गैस कटर से लिफ्ट के फर्श को काट कर अंकित को निकाला। इधर, पुलिस ने जांच के बाद घटनास्थल को अगामी जांच के लिए सील कर दिया और अंकित के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भिजवा कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS