कुदरत का कहर : आसमानी बिजली गिरने से बुझा घर का इकलौता चिराग, घर में मचा काेहराम

हरिभूमि न्यूज जींद (जुलाना)
क्षेत्र के गांव फतेहगढ़ में कुदरत ने अपना कहर दिखाया और खेत में काम करने गए घर के इकलौते चिराग की आसमानी बिजली गिरने से मौत हो हो गई। युवक की मौत से गांव में मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ गांव निवासी 22 वर्षीय अंकित अपने पिता राजेश और चाचा नरेंद्र के साथ धान के खेत में काम करने के लिए गया हुआ था। अचानक आसमानी बिजली उस पर गिर गई जिससे अंकित गंभीर रूप से झुलस गया। उसके पिता राजेश और चाचा नरेंद्र ने जब देखा तो उन्हें काफी देर तक कुछ भी दिखाई नहीं दिया क्योंकि बहुत तेज लाइट से वो घबरा गए। जब उन्होंने देखा कि अंकित खेत में गंभीर रूप से झुलसा पड़ा है तो उन्होंने उसे रोहतक पीजीआई पहुंचाया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंकित की मौत की सूचना से गांव में सन्नाटा छा गया। मृतक अंकित के पिता राजेश ने बताया कि अंकित ने बीए पास कर ली थी और भर्ती की तैयारी कर रहा था। खेतों में धान का काम चला हुआ है तो वह हाथ बटाने के लिए खेत में गया हुआ था।
शनिवार को दोपहर बाद अचानक मौसम खराब हो गया और वह अंकित से करीब 20 फीट की दूरी पर था तो अचानक तेज गडग़ड़ाहट के साथ आसमानी बिजली गिरी। उन्हें कुछ भी समझ नहीं आया और तेज प्रकाश के कारण उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं दिया। जब उन्हें दिखाई दिया कि अंकित खेत में पड़ा हुआ है तो उसका चेहरा आसमानी बिजली से बुरी तरह झुलसा हुआ था। उन्होंने अंकित को रोहतक पीजीआई में ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आसमानी बिजली ने घर के इकलौते चिराग की जान ले ली। अंकित की मौत से किसान पिता और माता का सहारा छीन गया। गांव में सन्नाटा पसर गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS