सोनीपत : लाइन ट्रिप कराने के बावजूद छोड़ी बिजली सप्लाई, करंट से लाइनमैन की मौत, परिजनों ने लगाया जाम

सोनीपत : लाइन ट्रिप कराने के बावजूद छोड़ी बिजली सप्लाई, करंट से लाइनमैन की मौत, परिजनों ने लगाया जाम
X
गन्नौर थानाक्षेत्र के गांव भुर्री का रहने वाला अतुल कुमार (34) पावर कारपोरेशन में ठेका कर्मी था। उसको कुंडली के इंस्ट्रियल पावर स्टेशन पर लाइनमैन के रूप में लगाया गया था।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

शटडाउन लेकर हाईटेंशन विद्युत लाइन पर काम करने भेजे गए लाइनमैन की करंट लगने से शनिवार दोपहर मौत हो गई। लाइन ट्रिप कराने के बावजूद पावर स्टेशन से सप्लाई छोड़ने का आरोप लगाया मृतक के स्वजनों ने नागरिक अस्पताल के पास रोड जाम कर दिया। पीड़ित के स्वजन दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई और मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे। पुलिस के समझाने और कारपोरेशन अफसरों के भरोसा देने के बाद जाम खोला गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गन्नौर थानाक्षेत्र के गांव भुर्री का रहने वाला अतुल कुमार (34) पावर कारपोरेशन में ठेका कर्मी था। उसको कुंडली के इंस्ट्रियल पावर स्टेशन पर लाइनमैन के रूप में लगाया गया था। शनिवार दोपहर को औद्योगिक क्षेत्र में लाइन में खराबी थी। विद्युतकर्मियों ने उसको लाइन ठीक करने के लिए कहा। इस पर अतुल कुमार ने विधिवत शटडाउन लिया। वह हाईटेंशन लाइन पर काम करने लगा। करीब पांच मिनट बाद ही लाइन में सप्लाई आ गया। हाईटेंशन करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही मौत हो गई। उसकी मौत की जानकारी मिलते ही साथी कर्मियों और बिजली अधिकारियों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस ने अतुल के स्वजनों को घटना की जानकारी दी।

पत्नी को नौकरी देने की उठाई मांग

पावर अफसरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर मृतक अतुल के स्वजनों ने महाराणा प्रताप चौक पर जाम लगा दिया। वहां पर बिजली निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वे आरोपित कारपोरेशन अफसरों को गिरफ्तार करने, मृतक के परिवार को मुआवजा देने और उसकी पत्नी को नौकरी देने की मांग पर अड़े थे।

जाम के कारण रूट करना पड़ा डायवर्ट

अतुल के स्वजनों ने करीब एक घंटे तक जाम लगाए रखा। उसके चलते चारों मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने अव्यवस्था से बचने के लिए वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने मृतक के स्वजनों को समझाया और पावर कारपोरेशन अफसरों से बात कराकर मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का भरोसा दिलाया। उसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। सिविल हास्पिटल पहुंचे एसडीओ सतीश कुमार ने भी माना कि किसी ना किसी स्तर पर लापरवाही रही है। ब्रेकडाउन के बावजूद सप्लाई शुरू कर दी गई, जिसके चलते अतुल कुमार की मौत हो गई। इस पूरे मामले में गहनता से जांच करवाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बिना सेफ्टी चेन के काम कर रहा था अतुल

पावर कारपोरेशन एक्ट के अनुसार किसी भी कर्मचारी को बिना सेफ्टी चेन के लाइन पर काम करने को नहीं भेजा जाता है। सेफ्टी चेन होती तो अतुल की जान बच जाती। उसके आठ साल की बेटी और छह साल का बेटा है। दो साल में राई-कुंडली क्षेत्र में यह तीसरी घटना है। इससे लोगों में कारपोरेशन अफसरों के प्रति जबरदस्त आक्रोश है।

Tags

Next Story