हादसे में बुझे दो घरों के चिराग : नेशनल हाईवे पर वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत

हादसे में बुझे दो घरों के चिराग :  नेशनल हाईवे पर वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत
X
क्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक के परखच्चे उड़े हुए थे, वहीं बाइक सवार दोनों युवकों के शव पुलिस ने घटना स्थल से 10 व 20 फीट की दूरी से बरामद किए। मृतकों की पहचान घरौंडा निवासी 21 वर्षीय यश व 25 वर्षीय रुस्तम खान के रूप मेंं हुई है।

करनाल। बुधवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे करनाल में सेक्टर-4 नेशनल हाईवे पर सडक़ हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक के परखच्चे उड़े हुए थे, वहीं बाइक सवार दोनों युवकों के शव पुलिस ने घटना स्थल से 10 व 20 फीट की दूरी से बरामद किए। मृतकों की पहचान घरौंडा निवासी 21 वर्षीय यश व 25 वर्षीय रुस्तम खान के रूप मेंं हुई है। पुलिस ने वीरवार को दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार यश व रुस्तम खाना दोनों दोस्त थे। बुधवार शाम को वह करनाल में किसी काम से आए हुए थे, रात को जब वह काम खत्म करके वापिस जा रहे थे तो सेक्टर-4 के पास सर्विस लाइन पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

दोनों युवक घर के इकलौते चिराग थे

यश और रुस्तम दोनों ही घर के इकलौते चिराग थे। परिजनों ने बताया कि रुस्तम के पास दो बच्चे हैं। रुस्तम अपने पिता का अकेला बेटा था। करीब दो साल पहले बीमारी के कारण रुस्तम के छोटे भाई की मौत हो गई थी। अब रुस्तम परिवार को संभाल रहा था। वहीं यश भी दो बहनों का अकेला भाई था, अब भाई यश की मौत के बाद दो बहनों और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

सीसीटीवी फुटेज की जा रही चेक

सेक्टर-4 चौंकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि बुधवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे पुलिस काे सूचना मिली थी कि सेक्टर-4 नेशनल हाईवे के पास सर्विस लाइन पर सडक़ हादसा हुआ है। सूचना मिलने पर वह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो दोनों युवकों के शव घटना स्थल से 10 व 20 फीट की दूरी पर पड़े थे। वीरवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। वहीं हादसा कैसे हुआ और किस वाहन के साथ टक्कर हुई, उसकी आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story