बस की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, घर में मचा कोहराम

बस की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, घर में मचा कोहराम
X
नोच गांव के नानूराम ने बताया कि 8 अप्रैल को उसका भतीजा 20 वर्षीय कुलदीप उसके 25 वर्षीय दोस्त सत्यवान के साथ बाइक पर सवार होकर पाडला से गुजर रहे थे। तभी बस ने टक्कर मार दी।

हरिभूमि न्यूज : कैथल

कैथल जिले के पाडला गांव में बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिए। पुलिस को दी शिकायत में नोच गांव के नानूराम ने अपनी शिकायत में बताया कि 8 अप्रैल को जब उसका भतीजा 20 वर्षीय कुलदीप उसके 25 वर्षीय दोस्त सत्यवान के साथ बाइक पर सवार होकर पाडला से गुजर रहे थे।

पंजाब की बस के चालक ने अपनी बस को तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। हादसा इतना खतरनाक था कि बाइक पर सवार दोनों युवक कुलदीप और सत्यवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। हेड कांस्टेबल जयपाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाई को लेने बस स्टैंड आ रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

झज्जर : अपने बडे़ भाई को झज्जर बस स्टैंड से लेने आ रहे एक मोटरसाइकिल चालक की डावला गांव के नजदीक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान जिले के गांव फतेहपुरी निवासी करीब 19 वर्षीय रोहित पुत्र राजेश के तौर पर हुई है। रोहित का बड़ा भाई अंकित एयरफोर्स में कार्यरत है। वह अवकाश लेकर घर लौट रहा था। उसने अपने घर आने की सूचना दी। अलसुबह करीब साढे़ चार-पांच बजे रोहित अपने भाई को बस स्टैंड लेने मोटरसाइकिल पर घर से निकला था। जब वह डावला गांव के नजदीक पहुंचा तो उसे सामने से आ रहे कैंटर ने टक्कर मार दी। घायल अवस्था में रोहित को नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोहित के शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के चचेरे भाई मनोज की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Tags

Next Story