हादसे में बुझे चिराग : स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी और बाइक के बीच टक्कर में 2 छात्राें की मौत, महिला कर्मचारी सहित 2 घायल

हरिभूमि न्यूज. जींद
पिंडारा रेलवे ओवरब्रिज पर स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी तथा बाइक के बीच हुई भिड़ंत में बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई जबकि गाड़ी सवार महिलाकर्मी सहित दो लोग घायल हो गए। मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव रधाना निवासी अंकुश (19) परिवार के ही सोनू (22) के साथ शुक्रवार शाम को बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे। जब वे पिंडारा रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचे तो सामने से आ रही स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें अंकुश तथा सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं गाड़ी चालक व उसमें सवार महिला स्वास्थ्यकर्मी भी घायल हो गई। चारों को एंबुलेंस की सहायता से सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने अंकुश तथा सोनू को मृत घोषित कर दिया।
अंकुश 11वीं कक्षा का छात्र था जबकि सोनू आईटीआई का छात्र था। अंकुश की तबीयत खराब होने के चलते शुक्रवार को शहर के अस्पताल में दवा लेने के लिए आया हुआ था। बताया जाता है कि घटना के दौरान बाइक के आगे तूड़े से भरी ट्राली जा रही थी। जिसको पुल पर ओवरटेक करते समय सामने से आ रही स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिविल लाइन थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पिंडारा रेलवे ओवरब्रिज पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जिस गाड़ी से हादसा हुआ वह स्वास्थ्य विभाग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS