हिसार काेर्ट का बड़ा फैसला : ढाई साल के मासूम बच्चे के हत्यारे को फांसी की सजा, सिर कर दिया था धड़ से अलग

हरिभूमि न्यूज : हिसार
हिसार ( hisar ) की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंदर सिंह वधवा की अदालत ने प्रेमिका के अढ़ाई साल के मासूम बच्चे की निर्ममता से हत्या ( child murder ) करने के दोषी हेमराज को फांसी की सजा ( death sentence ) सुनाई है। बता दें कि हत्या का यह मामला पौने चार साल पुराना है। अदालत ने हेमराज को 7 मार्च को दोषी करार दिया था।
अदालत में चले अभियोग के अनुसार पुलिस ने 16 जून, 2018 को गैबीपुर गांव के तत्कालीन सरपंच अर्जुन मेहता की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या और शव को खुर्दबुर्द करने के आरोप में मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार गांव का रामनिवास 17 साल से खेतीबाड़ी का काम करता है। उसने तेलराम अग्रवाल की जमीन ठेके पर ली हुई है। उस समय उसने ज्वार बोई हुई थी। उसने 16 जून की सुबह खेत में देखा कि खेत की खाली में एक बच्चे की लाख पड़ी देखी, जिसका सिर गायब था। लाश से कुछ दूर पर ज्वार के खेत के साथ लगते नाले में बच्चे में सिर पड़ा था।
शिकायतकर्ता के अनुसार सूचना मिलने पर मैं खुद मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचित किया। इस मामले में पुलिस ने बच्चे की हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द करने के आरोप में अज्ञात पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते पुलिस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में जुट गई। पुलिस ने शक के बिनाह पर हेमराज को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में हेमराज टूट गया और उसने सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया। पूछताछ में हेमराज ने बताया कि वह जेसीबी चलाता है। उसकी मुलाकात मार्च 2018 में यूपी की रहने वाली सुमन के साथ हुई।
बातचीत में पता चला कि सुमन अपने पति से अलग अपने बच्चे के साथ रहती है। वह शादी का झांसा देकर अप्रैल 2018 में उसे व उसके अढ़ाई साल के बेटे शिवा को अपने साथ गांव गैबीपुर ले आया। हेमराज ने बताया कि कुछ दिन बाद मैंने शिवा को अपने साथ रखने से मना कर दिया और जून 2018 की रात को वह शिवा को अपने साथ गांव के खेतों में ले गया। पूछताछ में बताया कि पहले उसने शिवा को पानी में डूबोया। उसके बाद सड़क पर पटक-पटक मारा। शिवा की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को खुर्द-बुर्द करने के मकसद से कस्सी से वार कर बच्चे के सिर को धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद उसने धड़ को खेत में दबा दिया और सिर को खेत के नाले में फैंक दिया। बच्चे की बेरहमी से हत्या करने के मामले में अदालत ने 7 मार्च को हेमराज को दोषी करार दिया था। अदालत ने सोमवार को हत्यारे हेमराज को फांसी की सजा सुनाई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS