हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर शख्स ने...

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर शख्स ने...
X
खेल मंत्री के भाई बिक्रमजीत सिंह ने कहा कि गांव गुमथला गढू निवासी हरकीरत सिंह ने अपनी फेसबुक आईडी से उनके मंत्री संदीप सिंह के व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी देने वाला स्क्रीन शॉट वाला मैसेज भेजा है। जिसमें आरोपी ने बड़ी अभद्र भाषा का प्रयोग किया है।

पिहोवा (कुरुक्षेत्र): हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। मंत्री संदीप सिंह को उनके व्हाट्सएप पर स्क्रीन शॉट भेज कर उन्हें जान से मारने की धमकी देने के आरोप में सदर पुलिस ने उनके भाई बिक्रमजीत सिंह की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस में दर्ज शिकायत में खेल मंत्री के भाई बिक्रमजीत सिंह ने कहा कि गांव गुमथला गढू निवासी हरकीरत सिंह ने अपनी फेसबुक आईडी से उनके भाई संदीप सिंह खेल मंत्री हरियाणा सरकार के व्हाट्सएप पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाला स्क्रीन शॉट वाला मैसेज भेजा है। जिसमें आरोपी ने बड़ी अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। शिकायतकर्ता अनुसार इससे पूर्व भी उक्त व्यक्ति ने 9 जुलाई को भी उसके भाई संदीप सिंह की फेसबुक आईडी पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। जिस पर कारवाई करते हुए सदर पुलिस ने पहले भी एक मामला दर्ज किया था।

शिकायतकर्ता अनुसार नगरपालिका चुनाव के दौरान भी उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने इस संदर्भ में बिक्रमजीत सिंह की शिकायत पर आरोपी हरकीरत सिंह के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने व इन्फोर्मेशन एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बारे में सदर थानाध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया कि उन्होंने आरोपी हरकीरत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story