कांग्रेसी विधायक कुलदीप बिश्नोई को जान से मारने की धमकी ... मूसेवाला जैसा हाल करेंगे

हिसार (आदमपुर) : वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं आदमपुर हलके से विधायक कुलदीप बिश्नोई को उनके मोबाइल फोन पर व्हट्सअप के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे कुलदीप को अज्ञात व्यक्ति की ओर से मैसेज भेजा गया है कि ....सुधर जा वरना मुसेवाला (सिंगर सिद्धू मूसेवाला) के साथ हुआ वही तेरे साथ होगा। आदमपुर थाना में शिकायत दिए जाने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इन दिनों कांग्रेस नेता कुलदीप 10 जून को प्रस्तावित राज्यसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी के खिलाफ मुखर हैं।
बता दें कि कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई को इस साल फोन पर धमकी देने की यह दूसरी घटना है। फरवरी माह में उन्हें फोन पर विदेशी नम्बर दर्शाते मैसेज भेजकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की थी। पुलिस ने कुलदीप को एस्कोर्ट सुरक्षा मुहैया करवाते हुए दो दिन में भी मामले की पटाक्षेप कर दिया था। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने टेक्नीकल एनालेसिस के आधार पर राजस्थान के बीकानेर से एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया था
कब-कब आए मैसेज
दोपहर 3:10 अरे कुलदीप, तेरी वजह से पूरे समाज की बदनामी हो रही है। समय रहते सुधर जा वरना मूसेवाला के साथ जो हुआ वही तुम्हारे साथ होगा।
दोपहर 3:11 बिश्नोई समाज में जन्म लेकर इस तरह से पीरजादे गैंग का सरगना बना हुआ है। तुझे क्या लगता है कि समाज के साथ अन्याय करके तू बच जाएगा। तुझे कुत्ते की मौत मारेंगे।
दोपहर 3:24 अरे कुलदीप, तू कब तक समाज को नोंचता रहेगा। समय रहते सुधर जा और समाज से माफी मांग ले। सही रास्ते पर चलना शुरू कर दे वरना जो मूसेवाले के साथ हुआ वही तेरे साथ होगा।
व्हट्सअप पर भेजे मैसेज का स्क्रीन शॉट।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS